फ्लैग: शस्त्र लाइसेंस के लिए चुकानी पड़ेगी मोटी फीस

-रिवॉल्वर व पिस्टल का लाइसेंस लेने के लिए 58,000 रुपए का आएगा खर्च, राइफल के लिए लगेंगे 37,500 रुपए

-लंबे समय से शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटते ही बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट स्थित असलहा ऑफिस पहुंच रहे

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटने के बाद असलहों का शौक रखने वालों की बांछें खिल गई हैं। लेकिन इस बार यह शौक की अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी। एक रिवॉल्वर या पिस्टल का लाइसेंस लेने वालों को 68,000 रुपए तक खर्च करने होंगे। जबकि राइफल का लाइसेंस लेने के लिए भी कम से कम 37,500 रुपए का खर्च उठाना होगा। इसी प्रकार सिंगल और डबल बैरल के लिए क्रमश: 16 और 26 हजार रुपए खर्च करने होंगे। लोगों को स्टैंप ड्यूटी भी चुकानी होगी। आयुध नियमावली-2016 के तहत लाइसेंस बनवाने से रोक हटने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना कलेक्ट्रेट स्थित असलहा ऑफिस पहुंच रहे हैं, इसमें ज्यादातर वकील हैं। इन लोगों में बड़ी संख्या में वो लोग हैं जिन्हें सिर्फ भोकाल टाइट करने के लिए असलहा चाहिए।

50,000 की लगेगी एनएससी

रिवॉल्वर व पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के लिए 50,000 रुपए की एनएससी, राइफल के लिए 30,000, डबल बैरल के लिए 20 हजार और सिंगल बैरल के लिए 10,000 रुपए की एनएससी लगेगी। इसी प्रकार 4 हजार रुपए की रसीद भी काटी जाएगी, जो राइफल क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला क्रीड़ा समिति के खाते में जाएगी। वहीं सभी प्रकार के लाइसेंस के लिए 1 हजार रुपए का चालान भी काटा जाएगा, इसके अलावा स्टैंप ड्यूटी भी चुकानी होगी।

-----------

लाइसेंस हाे गए निरस्त

शस्त्र लाइसेंस में रोक लगने के बाद हजारों की संख्या में लाइसेंस पेंडिंग पड़े हैं। लेकिन शासन से आए आदेश के बाद वह सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए लोगों को नए सिरे से आवेदन करना होगा।

-----------

इस प्रकार है शुल्क

रिवॉल्वर व पिस्टल

-1 हजार रुपए का चालान

-2 हजार रुपए का स्टैंप

-50,000 रुपए की एनएससी

-4 हजार रुपए राइफल क्लब

-500 रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी

-500 रुपए जिला क्रीड़ा समिति

---------

राइफल

-1 हजार रुपए का चालान

-1500 रुपए का स्टैंप

-30,000 रुपए की एनएससी

-4 हजार रुपए राइफल क्लब

-500 रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी

-500 रुपए जिला क्रीड़ा समिति

---------

डबल बैरल बंदूक

-1 हजार रुपए का चालान

-1 हजार रुपए का स्टैंप

-20,000 रुपए की एनएससी

-3500 रुपए राइफल क्लब

-250 रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी

-250 रुपए जिला क्रीड़ा समिति

---------

सिंगल बैरल बंदूक

-1 हजार रुपए का चालान

-1 हजार रुपए का स्टैंप

-10,000 रुपए की एनएससी

-3500 रुपए राइफल क्लब

-250 रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी

-250 रुपए जिला क्रीड़ा समिति

----------

शनिवार को सुबह 10 से 1 बजे तक नए आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं। फॉर्म लेने के लिए आवेदनकर्ता को आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। 200 रुपए फॉर्म फीस जमा करनी होगी।

-चंद्रहार सिंह चौहान, असलहा बाबू।