सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी से हुआ खुलासा   
ब्रिटेन में पिछले साल संसद में अश्लील वेबसाइट खोलने की करीब 2.5 लाख बार कोशिश की गई। औसतन प्रतिदिन 685 बार। ऐसे सबसे ज्यादा प्रयास पिछले साल अप्रैल में 42 हजार बार किए गए। एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके को सूचना की स्वतंत्रता अधिकार के तहत यह जानकारी दी गई है। 2013 में करीब साढ़े तीन लाख बार अश्लील वेबसाइट देखने की कोशिश की गई थी। हांलाकि हाउस ऑफ कॉमंस के अधिकारियों ने बताया कि यह साफ नहीं है कि सांसदों ने यह कोशिश की या उनके स्टाफ या फिर संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों ने। संसद में करीब पांच हजार कर्मचारी काम करते हैं। उनका कहना है कि इन आंकड़ों का यह भी मतलब नहीं है कि हर बार जान बूझकर अश्लील वेबसाइट देखने की कोशिश की गई। अधिकारियों के अनुसार कई बार इस तरह की वेबसाइट एक ही बार में कई हिट दर्ज कर लेती हैं या कुछ वेबसाइट पॉप-अप के जरिए दूसरी वेबसाइट को भी साथ में जोड़ लेती हैं।

घर पर खेलने पर देनी होती है सूचना
वैसे अधिकारी जो भी कहें पर ऐसा लगता है कि ये आंकड़ा इतना ज्यादा इसलिए है क्योंकि लोग अपने घर में ये साइट्स आसानी से नहीं खोल सकते। ऐसा करने पर उन्हें  इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से अनुमति चाहिए होती है। दरसल अश्लील वेबसाइटों पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन में 2013 में सख्त कानून लाया गया था। इसके अनुसार घर के इंटरनेट कनेक्शन में इस तरह की साइट ब्लॉक होते हैं। यदि आप ऐसी साइट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी को जानकारी देनी पड़ती है।

Lord Sewel

सेक्स और ड्रग्स  के मामले में फंसते रहे हैं ब्रिटिश सांसद
ब्रिटेन में इन दिनों ऐसे मामले वैसे भी गर्म हैं पिछले ही दिनों ड्रग्स सेवन करते पकड़े जाने के बाद ब्रिटेन के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉड्र्स से इस्तीफा देने वाले सांसद जॉन सेवेल इसी तरह का एक उदाहरण हैं और फिल्हाल उनको राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को मध्य लंदन स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गई। स्कॉटलैंड यार्ड ने इस मामले में आपराधिक जांच भी शुरू कर दी है। सदन के उपाध्यक्ष रहे 69 वर्षीय सेवेल ने रविवार को दो वेश्याओं के साथ कोकीन का नशा करते हुए मीडिया में चित्र जारी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk