RANCHI : अगर आप भी खाने में अधिक नमक खाना पसंद करते है। एक्स्ट्रा नमक लेकर खाते है तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। एक दिन में पांच ग्राम से अधिक नमक खाना आपकी जान भी ले सकता है। ये बातें व‌र्ल्ड हाइपर टेंशन डे को लेकर आर्किड हास्पिटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ वरुण कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव की वजह से शहर में 33 परसेंट लोगों को हाइपर टेंशन की बीमारी है।

बीपी कंट्रोल नहीं तो हार्ट अटैक

डॉ वरुण ने कहा कि हाइपरटेंशन की वजह से इंसान का बीपी हाइ हो रहा है। ऐसे में बीपी को कंट्रोल में रखना बहुत ही जरूरी है। अगर बीपी आउट आफ कंट्रोल हुआ तो आपको हार्ट अटैक होने की अधिक संभावना रहती है। इसके अलावा किडनी भी फेल हो सकता है। वहीं हाइपरटेंशन की वजह से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए 140/90 बीपी डेडलाइन है। इससे अधिक होने पर बड़ा खतरा हो सकता है। इसलिए बीपी की रेगुलर चेकअप कराते हुए कंट्रोल में रखने की जरूरत है। वहीं बीपी की दवा को मिस करना भी लाइफ के लिए खतरनाक हो सकता है।