खास बात ये है कि आधे से भी ज्यादा मोबाइल इंटर्नेट यूजर्स वो हैं जिनकी उम्र 18-24 तक के बीच की है.

मोबाइल यूज का ये ट्रेंड एक रीसेंट सर्वे से पता चला. ये ट्रेंड तेजी से बढ़ती मोबाइल इंटर्नेट मार्केट में भी देखने को मिला है. इसका पूरा श्रेय यंग्स्टर्स को जाता है. इस सर्वे के रिजल्ट को गुणगांव में चले दो दिन के मोबाइल मार्केटिंग के फोरम में अनाउंस किया गया. इसमें ये भी बताया गया कि इंडिया में आधे से भी ज्यादा मोबाइल इंटर्नेट यूजर्स वो हैं जिनकी उमृ 18-24तक की है.

इस रिपोर्ट का टाइटल है 'मोबाइल इंटर्नेट कंज्यूमर'-इंडिया 2013 जिसे मोबाइल मार्केटिंग असोसिएशन के साथ मिलकर ग्लोबल एड फर्म Vserv.mobi ने कंपाइल किया है.  

रिसर्चस ने जो सर्वे किया था उसमे लिए गए 2000 यूजरेस के सैंपल में:

51% 18-24 के ऐज ब्रैकेट में थे, 30%, 25-35 के ऐज ब्रैकेट में थे, 9% 18 की ऐज से भी कम के थे और 10% 35 की ऐज से ज्यादा के थे.

रिपोर्ट्स के अकार्डिंग इंटर्नेट यूसेज में जेंडर वाइस बहुत बड़ा डिस्क्रीमेशन देखने को मिला. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेल इंटर्नेट यूजर्स 91% और फीमेल यूजर्स सिर्फ 9% ही है. ये फिगर्स इंडिया में हुए प्राइमरी सर्वे पर बेस्ड है.

एक दूसरी एमएमए रिपोर्ट के अकार्डिंग मोबाइल एडवर्टाइजिंग मार्केट अभी तक 60% से ज्यादा बढ़ गया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 12 महीनें में ये 43% तक बढ़ जाएगा.