- तत्काल प्रोन्नत होने वाले 47 इंस्पेक्टरों की सूची जारी lucknow@inext.co.in LUCKNOW: सूबे के 102 इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत किए जाने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने वर्तमान में रिक्त चल रहे 47 पदों पर प्रोन्नत किए गये अफसरों की सूची जारी कर दी है। मालूम हो कि यह प्रमोशन वर्ष 2018 की रिक्तियों के सापेक्ष किए गये थे। जैसे-जैसे डिप्टी एसपी रिटायर होते जाएंगे, प्रोन्नत किए गये बाकी इंस्पेक्टरों का प्रोन्नति आदेश जारी होता जाएगा। जिन 47 इंस्पेक्टरों को सोमवार को डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत करने के आदेश जारी किए गये हैं उनमें से ज्यादातर अभिसूचना मुख्यालय और सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हैं। साथ ही कुछ पीएसी के दलनायक और आरआई भी हैं। इनका हुआ प्रमोशन 38वीं वाहिनी पीएसी में तैनात लखन लाल अहिरवार, ईओडब्ल्यू में तैनात जयराम सिंह, खाद्य प्रकोष्ठ में तैनात ज्ञान प्रकाश चौधरी, अभिसूचना में तैनात प्रताप सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, रमाकांत, अशेषपाल सिंह, जमशेद अली खां, संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजपाल सिंह, काशी प्रसाद मिश्र, सिद्धगोपाल तिवारी, ठाकुरदीन पाल, सच्चिदानंद पाठक, महाबीर सिंह रजावत, सर्वेद्र सिंह, सुनील कुमार विश्नोई, अमर सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय बहादुर सिंह, रतन कुमार नौलखा, ओम प्रकाश दुबे, वीर महेंद्र सिंह, अब्दुसस्लाम खां, मन्नी लाल, उमेश चंद्र त्यागी, ललित मोहन उप्रेती, राज कुंवर सिंह, गजराज सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, देवेंद्र यादव, धर्मेद्र कुमार यादव, वंश नरायन सिंह, भवनेश चिकारा, शैलेंद्र कुमार राय, हेरम्ब त्रिवेदी, अशोक कुमार दीक्षित, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात रविंद्र नाथ यादव, उमेश कुमार सिंह, दयाराम सिंह गौड़, विकार हैदर, एसटीएफ में तैनात हृषिकेश यादव, श्रीकांत तिवारी, हर प्रसाद सगर, अमरोहा में तैनात प्रवीन कुमार सिंह और मुजफ्फरनगर में तैनात पीतम पाल सिंह।