एसएसपी ने बिगड़े थानेदारों को दिखाया लाइन का रास्ता

Meerut। क्राइम का ग्राफ पर लगाम कसने के लिए एसएसपी ने रविवार सुबह क्राइम मीटिंग ली। कई घंटे चली इस मीटिंग में दोपहर होते-होते उन थानेदारों से चार्ज छिन लिया गया, जो कई बार वार्निग देने के बाद भी नहीं सुधरे थे। एसएसपी ने क्राइम मीटिंग कर थानेदारों से चार्ज लेकर बाकी थानेदारों के सामने ये साफ कर दिया कि जो काम करेगा, वो ही थाने में रहेगा। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के क्राइम ग्राफ को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ थानेदारों का रूटीन में तबादला किया गया है।

ये है मामला

मार्च में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। मेरठ में निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराना पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती है। एसएसपी अखिलेश कुमार को कई दिनों से कई थानेदारों के बारे में शिकायत मिल रही थी कि वह बड़ी घटना होने पर भी मौके पर नहीं जाते। इसके साथ कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाए उनसे सेटिंग कर रहे हैं। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। रात्रि गश्त के बजाए वह अपने घरों में सो रहे हैं। इससे निपटने के लिए एसएसपी ने थानेदारों की क्राइम मीटिंग ली। कई थानेदारों से उनके थाने के क्राइम का आंकड़ा मांगा। जिसे देखकर एसएसपी दंग रह गए। जिसके बाद एसएसपी ने कई थानेदारों को क्षेत्र में गश्त, वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी व उन पर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई करने, रात्रि में गश्त बढ़ाने समेत फरियादों की थानों में सुनवाई के निर्देश दिए।

ढाई घंटे चली क्राइम मीटिंग

पुलिस लाइन में शुरू क्राइम मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर डेढ़ बजे जाकर समाप्त हुई।

दोपहर बाद छिना चार्ज

दोपहर होते-होते एसएसपी अखिलेश कुमार ने कई थानेदारों को लाइन में भेजा तो कई को प्रमोशन देकर थानाध्यक्ष बनाया।

सरधना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल को थाने से हटाते हुए लाइन में भेजा।

भावनपुर के एसओ धमेंद्र सिंह राठौर को फिर से सरधना थाने का प्रभारी बना दिया।

थाना भावनपुर के दरोगा उधम सिंह तालान को भावनपुर थानाध्यक्ष बनाया गया।

रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को क्राइम ब्रांच भेजा।

सिवाल खास चौकी इंचार्ज धनवीर सिंह को रोहटा थाने का प्रभारी बनाया।

खरखौदा थाने के प्रभारी राजेंद्र कुमार त्यागी को पुलिस लाइन भेजा।

रजनेश कुमार तिवारी को प्रभारी निरीक्षक थाना खरखौदा बनाया।

क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को जानी थाने का चार्ज दिया।

इंचौली के थाना प्रभारी दरोगा योगेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया।

सरधना थाने के एसएसआई मनोज कुमार शर्मा को थानाध्यक्ष इचौली बनाया गया।

गंगानगर थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार को क्राइम ब्रांच भेजा।

एसएसपी के पीआरओ विनोद कुमार को से थानाध्यक्ष गंगानगर बनाया।

मवाना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट को क्राइम ब्रांच भेजा।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना बनाया।

एसएसआई ब्रह्मपुरी शिवदत्त को थाना परीक्षितगढ़ भेजा गया।