स्टेडियम के एंट्री गेट पर हो रही खिलाडि़यों की चेकिंग

कोच पर हमले के बाद बढ़ी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था

Meerut। बीते दिनों कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कोच पर हमले के बाद स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। हादसे के बाद स्टेडियम के एंट्री गेट पर खिलाडि़यों के आईकार्ड चेक करने के लिए दो गार्ड को नियुक्त किया गया। अब स्टेडियम में आईकार्ड चेक करने के बाद ही खिलाडि़यों को एंट्री दी जा रही है।

बनेंगे आईडी कार्ड

स्टेडियम में सुबह व शाम को वॉक करने वालों के लिए अब आईकार्ड भी बनाए जाएंगे। स्टेडियम द्वारा जारी आईडी कार्ड सिर्फ एक माह के लिए ही मान्य होगा। सभी को स्टेडियम की मेम्बरशिप लेने के निर्देश दिए गए हैं।

बैग की भी तलाशी

स्टेडियम में आने वाले सभी खिलाडि़यों के बैग की तलाशी भी ली जा रही है। तथा सभी के बैग में खेल संबधी समान को अंदर ले जाने दिया जा रहा है। साथ ही सभी खिलाडि़यों को केवल कम से कम समान लाने के लिए कहा जा रहा है।

सभी खिलाडि़यों के आईडी कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। तथा स्टेडियम में वॉक करने वाले को भी आईडी कार्ड बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। एंट्री गेट रप दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

आले हैदर, क्रीड़ा अधिकारी