अब खो गया फाइटर जेट

पिछले कुछ समय से विशालकाय विमानों के खोने का जो सिलसिला शुरु हुआ है वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मोरक्को की सेना ने अपने लड़ाकु विमान के खोने की बात कही है. सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार मोरक्को सेना का एक लड़ाकु विमान, जो हूती विद्रोहियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल था, कल शाम से गायब है. ज्ञात हो कि हूती विद्रोहियों ने यमन के एक बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और सऊदी अरब के साथ-साथ कई अन्य देश इनके खिलाफ संघर्ष चला रहे हैं.

जांच जारी लेकिन कोई सुराग नहीं

मोरक्को की सेना ने अपने लापता विमान को खोजने की कार्रवाई शुरु कर दी है. एक विमान के पायलट ने कहा कि उसने लापता विमान के पायलट को नहीं देखा है. मोरक्को सेना ने सऊदी अरब में अपने छह F-16 लड़ाकु विमानों को तैनात कर रखा है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk