वर्ल्ड की सबसे ब्यूटीफुल बिजनेस वोमेन के तौर पर फेमस चीन की बिलेनियर लेडी कू चुन्फांग गायब गई हैं। उन पर 9.5 करोड़ डालर का लोन बकाया है और इसे न चुका पाने की कंडीशन में उन्हें फांसी हो सकती है।

 चांग्शु के अधिकारियों के मुताबिक लगभग 40 साल की कू चुन्फांग बैंकों से 10 करोड़ युआन और प्राइवेट क्रेडिटर्स से 50 करोड़ युआन लेकर गायब हो गईं। उन्होंने बैंकों और प्राइवेट क्रेडिटर्स को 40 परसेंट एन्युअल इंट्रेस्ट रेट देने का वायदा किया था।

 चांग्शु की कंपनी के असिस्टेंट डायरेक्टर शि चियान ने कहा कि ‘‘अब सबसे इर्म्पोटेंट काम  यह डिसाइड करना है कि यह एग्रीमेंट के साथ धोखाधड़ी है या क्रिमिनल केस है, या फिर पर्सनल रीजन के लिए धन जुटाना। इसके बाद ही क्रेडिटर्स को क्लेम दिया जा सकता है.’’

 कु ऐसे समय में गायब हुई हैं जबकि इसी तरह के एक मामले में एक बिजनेस वोमेन वू यिंग को इनलीगल तरीके से 77 करोड़ युआन जुटाने के आरोप में डेथ सेंटेस दिया गया। फिलहाल पब्लिक रियक्शन के कारण कोर्ट वू के केस का रिव्यू कर रहा है।

कुछ लोगों का मानना है कि डेथ सेंटेस कुछ ज्यादा ही है। कु के एक फ्रेंड और एक लोकल कंपनी के डायरेक्टर ने चायना डेली को बताया कि जिस बिजनेस के लिए कु ने लोन लिया था वह काफी एक्सपेंसिव पड़ रहा था।

International News inextlive from World News Desk