कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारत ने मेहमान का पूरा सफाया कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने घर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीनस्वीप किया। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ही नहीं गेंदबाजों ने भी खूब कमाल किया। युवा भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव को जहां मैन ऑफ द सीरीज मिली वहीं शिखर धवन मैन ऑफ द मैच रहे। इन दोनों के अलावा इस सीरीज में एक और भारतीय बल्लेबाज रहा जिसने अकेले दम पर मैच पलटा, वो हैं कप्तान रोहित शर्मा

ind vs wi टी-20 सीरीज में इस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे कम गेंद खेलकर बनाए सबसे ज्यादा रन

रोहित ने खेली सबसे कम गेंदें

आखिरी टी-20 में रोहित भले ही सस्ते में सिमट गए मगर इस सीरीज में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की। तीन मैचों की इस सीरीज में रोहित सबसे कम गेंद खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रोहित ने तीन मैचों में कुल 73 गेंदों का सामना किया जिसमें उनके नाम 121 रन दर्ज हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है जो उन्होंने लखनऊ में लगाया था तब रोहित ने 61 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी।

रनों के मामले में दूसरे नंबर पर

तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में रोहित अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने जहां तीन मैचों में 46.00 की औसत से कुल 138 रन बनाए वहीं रोहित के नाम 60.50 की औसत से कुल 121 रन दर्ज हैं। वैसे आपको बता दें इस सीरीज में धवन और रोहित को छोड़ दिया जाए तो कोई तीसरा बल्लेबाज सौ का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। विंडीज की तरफ से सीरीज में सबसे ज्यादा 71 रन डेरेन ब्रावो ने बनाए।

ind vs wi टी-20 सीरीज में इस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे कम गेंद खेलकर बनाए सबसे ज्यादा रन

इसी सीरीज में बनाया है कीर्तिमान

रोहित के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक दर्ज हैं। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहला टी-20 शतक साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। इसके ठीक दो साल बाद श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 118 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी है। हिटमैन रोहित के बल्ले से तीसरा शतक इंग्लैंड में इसी साल जुलाई में आया था। तब रोहित ने 56 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे और अब विंडीज के खिलाफ चौथा शतक लगाकर रोहित ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टी-20 में चार शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने रोहित, कोहली नहीं लगा पाए एक भी

कोहली घर पर बैठे देखते रहे रोहित शर्मा ने तोड़ दिया उनका रिकॉर्ड, बन गए नंबर 1

Cricket News inextlive from Cricket News Desk