खूंखार आंतकियों की लिस्ट में शामिल

बिलाल अहमद कावा खूंखार आंतकियों की लिस्ट में शामिल है। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा है। बतादें कि देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार लश्कर के 6 आतंकियो ने 22 दिसंबर 2000 को लाल किले के अंदर सेना पर हमला किया था।

आतंकी बिलाल अहमद कावा भी रहा

इनमें खूंखार आतंकी बिलाल अहमद कावा भी शामिल था। इस हमले में मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक ने आतंकियो का नेतृत्व किया था। हालांकि सभी आतंकी उस समय तो भागने मे सफल हो गए थे लेकिन 25 दिसंबर को स्पेशल सेल ने कई आतंकियो को दबोच लिया था।

बिलाल की तलाश 17 सालों से जारी

मोहम्मद आरिफ को वर्ष 2005 मे कड़कड़डूमा कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी फांसी सजा बरकरार रखी है, लेकिन अभी फांसी देने पर अतरिम रोक लगा दी गई है। इस सबके बीच खूंखार आतंकी बिलाल अहमद कावा की तलाश जारी रही।

17 साल बाद पकड़ में आया लाल किला हमले का वांटेड आतंकी,जानें कौन है ब‍िलाल अहमद कावा

एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार हुआ

हाल ही में गुजरात एटीएस की टीम को आतंकी बिलाल अहमद कावा के आईजीआई एयरपोर्ट पर आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस दौरान गुजरात एटीएस की टीम इस एयरपोर्ट पर बिलाल के आने से पहले से मुस्तैद हो गई थी। एयरपोर्ट पर उतरते ही वह गिरफ्तार हो गया।

दिल्ली से बिलाल का गहरा कनेक्शन

इस दौरान बिलाल अहमद कावा ने पूछताछ में कई बड़े राज खोले हैं। उसने बताया कि वह अपने भाई और मां से मिलने के लिए दिल्ली आया था। वहीं उससे इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि वह पिछले 17 सालों से जम्मू-कश्मीर के किन इलाकों में रह रहा था।

तो यूपी के इस जिले से गया था लालू की सजा के लिए फोन, CM योगी ने दिया जांच के आदेश

National News inextlive from India News Desk