दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद में करीब दो दर्जन ऐसे अपराधी हैं जो अमन-चैन के लिए खतरा हैं। इन्हें गैंगस्टर से लेकर गुंडा एक्ट तक में पाबंद किया जा चुका है। कोर्ट से वारंट जारी है और पुलिस इनाम घोषित करके तलाश कर रही है। फिलहाल इनका कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है। गुरुवार को गोदऊ पासी पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार किए जाने के बाद वह इलाहाबाद का टॉप मोस्ट वांटेड बन चुका है। इसके बाद नंबर आता है पूर्व विधायक और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अब्दुल अजीम उर्फ अशरफ का। पुलिस ने फरार चल रहे सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है। एसपी क्राइम का कहना है कि पुलिस किसी भी गुंडे को खुल्ला नहीं घूमने देगी।

सूची में कुल 46 नाम

डीसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 46 बड़े-छोटे इनाम घोषित अपराधी हैं। इन पर पचास हजार से लेकर पांच सौ रुपए तक का पुरस्कार घोषित है। ये सभी किसी ने किसी बड़ी वारदात में शामिल रहे हैं और काफी समय से फरार भी चल रहे हैं। क्राइम ब्रांच के अलावा संबंधित थाने की पुलिस को इन इनामिया बदमाशों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1.

इनाम-50 हजार

गदऊ पासी उर्फ विनोद कुमार पासी

पुत्र छोटे लाल निवासी मुंडेरा

कुल मुकदमे 23

धूमनगंज में जूता कारोबारी की हत्या के बाद आया सुर्खियों में। पिछले साल खुल्दाबाद में पेशी पर लाए जाने के दौरान हो गया था पुलिस अभिरक्षा से फरार।

2.

इनाम 15 हजार

अब्दुल अजीम उर्फ अशरफ

पूर्व विधायक सपा

निवासी खुल्दाबाद

हत्या से लेकर धमकी देने के दर्जन भर से अधिक मामले

पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या में भी हैं नामजद। सीबीआई कर रही जांच

3.

इनाम-15 हजार

बंटी उर्फ मेहरगनी उर्फ मेहरबान

पुत्र पीर बख्श निवासी हमीरपुर

मुकदमा-कोतवाली थाने में दर्ज

दर्जनो लोगों को करोड़ो का चूना लगाकर फरार

4.

इनाम-12 हजार

राज बहादुर पटेल

पुत्र सत्य नारायण पटेल निवासी कचरी थाना करछना

कचरी कांड में किसानों की अगुवाई इसी ने की थी

5.

इनाम-10 हजार

संजय पाठक

पुत्र लालता प्रसाद निवासी सरायमीर आजमगढ़

वांछित थाना जार्ज टाउन

6.

इनाम पांच हजार

जुल्फिकार उर्फ तोता

कसारी मसारी थाना धूमनगंज

पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी माना जाता है। अतीक गैंग का सदस्य बताया जाता है। उसके खिलाफ भी दर्जनो मामले दर्ज हैं।

7.

इनाम पांच हजार

आसिफ उर्फ दुर्रानी

कसारी मसारी थाना धूमनगंज

अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य। कांट्रैक्ट किलर के तौर पर काम करने का आरोप। दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। धूमनगंज के ही केस में चल रहा है वांछित।

8.

इनाम पांच हजार

अकरम

कसारी मसारी थाना धूमनगंज

यह भी अतीक गैंग से जुड़ा हुआ है। कई मुकदमे इसके खिलाफ दर्ज हैं। धूमनगंज थाने में ही दर्ज दो मामलों में वह वांछित है। कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी है।

भईयन कोल उर्फ वैरागी

पुत्र प्यारे लाल निवासी वार्ड सात थाना शंकरगढ़

गोपाल सिंह

पुत्र राज बलि सिंह निवासी मानपुर थाना लालापुर

50 हजार 1

15 हजार 3

12 हजार 1

10 हजार 5

05 हजार 12

बड़े छोटे सभी अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है। इन सभी को जेल पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी के यहां लगातार दबिश दी जा रही है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर खुला घूमने के लिए नहीं छोड़ा जाएगा।

बृजेश कुमार मिश्रा

एसपी क्राइम