- बारिश के चलते फलों के दाम पहुंचे आसमान, अन्य उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी

kanpur@inext.co.in

KANPUR। पिछले दिनों बेमौसम हुई बरसात का असर नवरात्रि पर व्रत रखने वाले मां के भक्तों पर भी पड़ेगा। फसलों को नुकसान पहुंचने से फलों के साथ ही व्रत में इस्तेमाल होने वाले दूसरे आइटम्स और सूखे मेवों के रेट तेजी से उछले हैं। डिमांड के मुताबिक, आने वाले तीन-चार दिनों में फलों के दाम और चढ़ेंगे।

अभी और बढ़ेंगे रेट

बारिश के चलते पिछले क्भ् दिनों में लगभग हर तरह के फल के दामों में फ्0-फ्भ् प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। चकरपुर मण्डी में फल आढ़ती सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश के चलते कई जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ है। नासिक, मध्यप्रदेश आदि स्थानों पर फसल खराब हुई है। बारिश का असर केला, संतरा, अंगूर पर भी पड़ा है। जिसकी वजह से इन फलों की सप्लाई प्रभावित हुई है। जिससे दाम बढ़े हुए हैं। वहीं नवरात्रि में डिमांड बढ़ने से रेट अभी और ऊपर जाएंगे। क्योंकि आम दिनों में फलों का सेवन करने वाले भी नवरात्र में फल खरीदते हैं।

सूखे मेवे भी खा रहे भाव

नवरात्रि पर व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाले कूटू का आटा, सिंघाड़े का आटा व सूखे मेवे के रेट भी बढ़े हुए हैं। किराना व्यवसायी विजय अग्रवाल ने बताया कि भ्-क्0 प्रतिशत तक सूखे मेवे के रेट बढ़े हुए हैं। मार्केट में बिक्री भी कम हो रही है। वहीं सजा नारियल भी महंगा हुआ है। ख्0 रुपये प्रति पीस मिलने वाला नारियल इस समय फ्भ् रुपये में मिल रहा है।

सामान क्भ् दिन पहले वर्तमान रेट(रुपये प्रति किलो)

सिंघाड़े का आटा क्70-ख्00 ख्00-ख्फ्0

कूटू का आटा क्80 ख्00

मोमफली का दाना 80 क्00

काजू भ्00-भ्ख्0 भ्ख्भ्-भ्भ्0

बादाम 800 8ख्0

मखाना ब्ब्0-ब्70 ब्भ्0-भ्00

अखरोट क्700 क्900

गरी का बुरादा ख्00 ख्भ्0

किशमिश फ्70 ब्00

-------------------

फल रेट(रुपये प्रति किलो)

सन्तरा ब्0-भ्0

काला अंगूर 80-क्00

अंगूर भ्0

अनार क्ब्0

सेब क्ख्0

केला ब्0(रुपये प्रति दर्जन)

पपीता ख्भ्-फ्0

तरबूज ख्भ्-फ्0

चीकू फ्0

अफगानी खरबूजा क्म्0

नागा क्भ्0

वर्जन:

बारिश की वजह से फसल बर्बाद हुई है। जिसकी वजह से फल महंगे हैं। रेट में करीब फ्0 प्रतिशत तक महंगाई दिख रही है।

- विनोद कुमार, फल व्यवसायी

फलों के रेट बढ़े हुए हैं। बाहरी इलाकों में जबरदस्त फसल खराब हुई है। नवरात्रि के समय रेट और बढ़ने की उम्मीद है।

- ओम पहाणी, फल व्यवसायी

ड्राई फ्रूट के रेट बढ़े हैं। मार्केट में सेल भी कम हो रही है। ग्रामीण इलाकों में तो बहुत कम आदमी आ रहा है।

- विजय अग्रवाल, किराना व्यापारी