मां कल्याणी देवी मंदिर में आषाढ़ कृष्ण अष्टमी पर श्रृंगार एवं मेला का होगा आयोजन

ललिता सहस्त्र नाम एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ, भोर से जुटेगी भक्तों की भीड़

ALLAHABAD: महाशक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में आषाढ़ कृष्ण अष्टमी पर शुक्रवार को माता का भव्य श्रृंगार एवं मेला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मां कल्याणी का श्रृंगार स्वर्ण एवं रजत आभूषण, बेला के पुष्प एवं आम के फलों द्वारा किया जाएगा। इस दिन भक्तों को माता का दर्शन शाम 06 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्राप्त होगा।

सप्तमी को हलुआ-पूड़ी, बासी भोग

मंदिर के अध्यक्ष पं। सुशील कुमार पाठक ने बताया कि भोर में मां की मंगला आरती के बाद पट दर्शन एवं पूजन के लिए खोला जाएगा। दर्शन एवं पूजन का कार्यक्रम दोपहर 01 बजे तक चलेगा। मां कल्याणी जी का महाविशेष ललिता सहस्त्र नाम एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। मां कल्याणी देवी की महाआरती शाम 07:30 बजे से होगी। व्यस्थापक पं। श्याम जी पाठक ने बताया कि गुरूवार को सप्तमी के दिन माताएं हलुआ पूड़ी बनाती हैं और अगले दिन अष्टमी पर सुबह मां को भोग लगाकर उसी बासी भोग को ग्रहण भी करती हैं।