यह है मामला
मुंडाली के रहने वाले साहबुद्दीन की शादी 2003 में हापुड़ की साहेबां से हुई थी। साहबुद्दीन बारात में बैंड-बाजा बजाने का काम करता है। उसकी पत्नी के मां-बाप भी उसके साथ ही मुंडाली में रह रहे थे। साहबुद्दीन का आरोप है कि आठ दिन पहले उसने अपनी पत्नी को खाला के लड़के आकिल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इसके बाद उसने बच्चों की दुहाई देते हुए पत्नी को समझाया था, लेकिन पत्नी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे फंसाने की धमकी दी थी.

बच्चे छोड़ भागी

उसने बताया कि वह दो फरवरी को वह एक बारात में गया था। जहां उसके पास रात में पड़ोसियों का फोन आया कि बच्चे रो रहे हैं। जब वह काम से लौटा तो देखा कि घर में कोई नहीं था। अलमारियां खुली हुई थीं। उसके बच्चे रो रहे थे। घर में रखे 31 हजार रुपए, बाइक, घोड़ा और अन्य सामान भी गायब था। उसका नौ माह का बच्चा है जिसकी परवाह उसकी पत्नी ने नहीं की। अब उसने एसएसपी से गुहार लगाई कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसकी पत्नी व सामान वापस दिलाया जाए। ताकि वह अपने बच्चों को पाल सके.