कंकरखेड़ा पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Meerut। कंकरखेड़ा पुलिस से न्याय न मिलने से एक विवाहिता अपनी दो बेटियों को लेकर एसएसपी ऑफिस पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गई। पुलिस अधिकारियों ने महिला को मदद का आश्वासन देकर उसे भूख हड़ताल से उठाया।

यह है मामला

मवाना निवासी राखी गौतम अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने बताया कि आठ साल पहले कंकरखेड़ा निवासी निर्वेश गौतम के साथ उसकी शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद जेठ उस पर गंदी नजर रखने लगा था। इसकी शिकायत उसने कंकरखेड़ा थाने में की थी। आरोप है ससुरालियों ने उसके पिता और भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। वहां पर जेठ-जेठानी और सास ने जानलेवा हमला कर दिया और गले में चुन्नी डाल कर पंखे से लटकाने की कोशिश की। होश आने पर उसकी 4 और 6 वर्षीय बेटियों ने सारा घटनाक्रम को बताया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीओ दिनेश शुक्ला ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खुलवाई।