मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स का अवेयरनेस प्रोग्राम

केन्द्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में हेल्थ को लेकर किया जागरूक

ALLAHABAD: बदलते समय के साथ कई तरह की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी इन बीमारियों पर अंकुश लगा सकती है। बच्चों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने नंदिनी जनकल्याण आरोग्य केन्द्र के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में हेल्थ के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मेडिकल के स्टूडेंट्स ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की सीजनल बीमारियों से बचाव के तरीकों को जानकारी दी।

संतुलित आहार का महत्व

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि किस तरह संतुलित आहार के सेवन से बच्चों को सीजनल बीमारियों की चपेट में आने से रोका जा सकता है। मेडिकल स्टूडेंट्स की टीम ने बच्चों को चिकल पॉक्स, कॉमन कोल्ड, फ्लू, डायरिया, कंजक्टीवाइटिस जैसी बीमारियों से खुद को बचाने के लिए टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में विस्तार से बताया। प्रिंसिपल शालिनी दीक्षित ने मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्य में इनकी रूचि समाज को नई दिशा देगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मेडिकल स्टूडेंट्स की टीम में डॉ। अनुराधा मिश्रा, डॉ। दिव्या मिश्रा, डॉ। आंचल सक्सेना, डॉ। अंशु और डॉ। शिवम यादव ने अपना सहयोग दिया।