i exclusive

-मोतीलाल नेहरू हॉस्पिटल में पर्चे के लिए घंटों लंबी कतार की झंझट खत्म

-अप्वाइंटमेंट के लिए विभाग ने शुरू की ऑनलाइन व्यवस्था

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने में सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है नंबर लगाना। लेकिन मोतीलाल नेहरू हॉस्पिटल में अब नंबर लगाने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। यहां पर आप घर बैठे संबंधित डॉक्टर का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। इस पहल से मरीजों को बहुत सहूलियत मिलेगी।

मैसेज से मिलेगा रजिस्ट्रेशन नम्बर

इसके लिए मरीज या उनके परिजनों को https://ors.gov.in/index.html को सर्च करना पड़ेगा। इसके बाद book Appointment Now पर मोबाइल नम्बर दर्ज करें। इतना करते ही मोबाइल पर ओटीपी लिख कर आ जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद मरीज की बीमारी और अन्य डिटेल लिखें। इतना करते ही रजिस्ट्रेशन नम्बर मैसेज के जरिए मिल जाएगा। ई-हॉस्पिटल संचालक कंपनी सिल्वर टच टेक्नोलाजी के सीनियर सुपरवाइजर रूपेश मिश्रा की मानें तो मंडलीय चिकित्सालय में पर्चा बनवाने के लिए इस सिस्टम से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

ऐसे लें अप्वाइंटमेंट

-https://ors.gov.in/index.html पर अपना मोबाइल नंबर भरिए, मोबाइल पर ओटीपी आएगा।

-आधार कार्ड सेलेक्ट करिए अगर आपके पास हो तो।

-हॉस्पिटल, राज्य, जिला और समस्या आदि चुनिए।

-वह तारीख चुनिए जिस दिन आप को डॉक्टर को दिखाना हो।

-अंतिम में आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आएगा

-प्राप्त मैसेज को हास्पिटल के 21 नम्बर कक्ष में जाकर दें

- इस नंबर को देखते ही आप को संबंधित डॉक्टर के पास भेज दिया जाएगा

क्या होंगे इसके फायदे

-घर से अस्पताल तक आने व जाने में बचेगा किराया-भाड़ा

-पर्चा काउंटर पर घंटों नंबर का इंतजार करने से मिलेगी निजात।

-मरीज व तीमारदारों का इलाज के पूर्व लगने वाला बचेगा समय।

-पर्चा काउंटर पर लंबी कतार के बीच धक्का-मुक्की से भी मिलेगी राहत

- अक्सर काउंटर पर होने वाले विवाद से भी मिलेगा छुटकारा

-अपने मनमुताबिक समय को कर सकेंगे एडजस्ट, काउंटर पर घटेगी भीड़

मंडलीय चिकित्सालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्वॉइंटमेंट की व्यवस्था को शुरू हो चुकी है। लोग इसका लाभ लेकर पर्चे के लिए बर्बाद होने वाले समय को बचा सकते हैं। इस सुविधा के जरिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन कराकर लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से आनलाइन अप्वाइंटमेंट आसानी से ले सकते हैं।

-डॉ। इम्तियाज अहमद, नोडल ऑफिसर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय