तकनीकी रूप से बेहतर
माइक्रोमैक्स ने यूनाइट 2 और कैनवास इनगेज नाम से दो नए फोन लांच किए है. कंपनी ने इन दोनों फोनों का प्राइस मोटो ई से सस्ता और बराबर रखा है. लेकिन इन दोनों फोनों की टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन मोटो ई से अच्छी है. मसलन इन दोनों फोन्स में फ्रंट कैमरा अवेलेबल है जिससे यह फोन यंगस्टर्स को पसंद आ सकता है.

मोटो ई का रिव्यू पढें

प्राइस भी है कारण

मोटो ई का करेंट प्राइस 6999 रुपये है वहीं माइक्रोमैक्स कैनवास इनगेज 6199 रुपये में अवेलेबल है. गौरतलब है कि इन दोनों फोनों में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन किटकैट अवेलेबल है. आइए इन तीनों फोनों के स्पेसिफिकेशंस को कंपेयर करें.

फीचर्स

Micromax Canvas Engage
Micromax Unite 2Moto E
प्राइस6199 रुपये
6999 रुपये6999 रुपये
डिस्प्ले4 इंच स्क्रीन
4.7 इंच विद 800x480 पिक्सल रेजूलेशन
4.3 इंच विद 540 x 960 पिक्सल रेजूलेशन
कैमरा5 मेगापिक्सल प्राइमरी विद 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल प्राइमरी विद 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
मेमोरी4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट
ओएसएंड्रॉयड किटकैट
एंड्रॉयड किटकैटएंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर1.2Ghz क्वाडकोर1.3Ghz क्वाडकोर1.2 GHz डुअलकोर
जीपीयूनही
नहीAdreno 302
रैम512 एमबी रैम
1 GB1 GB
बैटरी1500mAh2000mAh1980mAh
सिमडुअल सिम
डुअल सिम

डुअल सिम

 

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk