डिस्प्ले स्क्रीन है स्क्रैचप्रूफ

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच की है जो AMOLED स्क्रीन टैक्नोलॉजी से बनी है. इस फोन की डिस्प्ले 1280x720 पिक्सल रेजुलेशन का आउटपुट देती है. इस एचडी डिस्प्ले स्क्रीन पर वीडियो देखने का मजा डबल हो जाता है. एमोलेड एक एडवांस्ड हाइब्रिड स्क्रीन टेक्नोलॉजी है. यह टैक्नोलॉजी डिस्प्ले स्क्रीन में पिक्सल ट्रांसफर करने की स्पीड बढ़ा देता है. फोन की स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगी है. इस स्क्रीन पर स्क्रेच और स्क्रीन ब्रेक होने का खतरा कम होता है.

64 जीबी इंटरनल मेमोरी

मोटोरोला ने मोटो एक्स के 64 जीबी के वर्जन को अमेरिका में $449 में लांच किया है्. इसके साथ ही कंपनी ट्राई देन बाय कैंम्पेन चला रही है. इस कैम्पेन के अंतर्गत इंटरेस्टड यूजर्स इस स्मार्टफोन को 2 हफ्ते के लिए यूज कर सकते हैं. मोटोरोला ने इस डिवाइस के 16 जीबी वर्जन को इंडिया में मोटो जी के तुरंत बाद लांच किया था. यह डिवाइस भी मोटो जी की फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली पर अवेलेबल हुई थी. शुरूआत में यह डिवाइस एंड्रॉयड जेलीबीन के साथ रिलीज हुई थी लेकिन कंपनी ने नवम्बर में ही इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड किटकैट लांच किया है.

मोटो एक्स की हाईलाइट्स

इस स्मार्टफोन में एक्टिव डिस्प्ले, टचलैस कंट्रोल, क्विक कैमरा कैप्चर और कस्टमाइजेबल फीचर्स हैं. क्विक कैमरा कैप्चर फीचर से आप अपने मोटो एक्स से बिना स्क्रीन लॉक खोले ही पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. फोन का रियर कैमरा 10 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

प्रोसेसिंग स्पीड है अच्छी

इस स्मार्टफोन में 1.7GHz का डयूल कोर प्रोसेसर लगा है. इस प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 2 जीबी की रैम है्. इस फोन की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी है जिससे आप गेम और मल्टी टास्किंग का मजा ले सकते हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

 

Technology News inextlive from Technology News Desk