बिक्री बढ़ाने की जुगत

कार कंपनियां कुछ भी करके बिक्री बढ़ाने की जुगत में भिड़ी हैं. उनकी चाहत बस यही है कि रूठे हुए ग्राहक वापस शोरूम में लौट आएं. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि नैनो पर हमने दोपहिया समेत किसी भी गाड़ी का एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया है. सफारी स्टॉर्म पर 30 हजार बोनस और सूमो पर 15 हजार एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है. सेडान मांजा पर कंपनी केवल 3.99 फीसद की ब्याज दर का ऑफर लाई है. बाजार दिग्गज मारुति वेगन-आर, एल्टो, के-10 और रिट्ज पर नकद छूट दे रही है. हाल ही में उतारी गई एर्टिगा पर भी कंपनी ने 25 हजार छूट की घोषणा की है.

ऑफर की भरमार

जर्मन दिग्गज फॉक्सवैगन का ऑफर है कि ग्राहक केवल 20 फीसद रकम दे दें. इसके बाद बाकी की रकम 36 किश्तों में चुका दें. होंडा सिटी और ब्रिओ पर एक रुपये में इंश्योरेंस दे रही है. स्कोडा ने सेडान रेपिड का लिमिटेड एडीशन लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाया है. कार बिक्री लगातार आठवें महीने गिरी है. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, जून में बिक्री 1,39,632 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में देश में 1,53,450 गाड़ियां बेची गई थीं.

Business News inextlive from Business News Desk