इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में करते थे बाइक्स पर हाथ साफ
ये चोर वकीलों वाला काला कोट पहनकर बिल्कुल उनके जैसे लुक में कोर्ट परिसर में घूमते थे, लेकिन इनका मकसद कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं बल्कि कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर खड़े वाहनों को गायब करना होता था। वकीलों के वेश में वकीलों को ही चूना लगाने वाले दो शातिरों को मंगलवार को इलाहाबाद कैंट पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ये दोनों बाइक चोर कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की हैं।

चार हजार में बेच देते थे ये बाइक्स
यहां से चुराई गई बाइक्स को ये चोर ग्रामीण इलाकों में अंजान ग्राहकों को चार से पांच हजार रुपये में नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे। लगातार हाईकोर्ट के आस पास बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए कैंट पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। बताया जाता है कि इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को पकड़ लिया। एसपी सिटी ने चोरों को पकड़े वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनामदेने की घोषणा की। इलाहाबाद एसपी सिटी विपिन टांडा ने दोनों शातिरों को मीडिया से रूबरू कराया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में त्रिवेणी शरण उर्फ लाला पुत्र मोहन मिश्रा कौशाम्बी जिले के पाली उपहार गांव निवासी है। पिछले दो महीने से झलवा एरिया में एक किराए का मकान लेकर अपने साथी पड़ोसी गांव निवासी दिलीप त्रिपाठी के साथ रह रहा था। दोनों बाइक चोरी की वारदात को मिलकर अंजाम दिया करते थे। ये लोग हाईकोर्ट के पास से बाइक चोरी करने के बाद वापस कुछ दिनों के लिए अपने गांव लौट जाया करते थे।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk