ये लिखा है न्योते पर  
भारत और ब्राजील को शामिल कर लिया जाए तो Moto G 2015 कई खूबियों के साथ मिलेगा। वहीं 2015 Moto X में भी कई खूबियां नजर आने वाली हैं। जैसे कि यूरोप और यूनाइटेड स्टेट्स में इनको खूब पसंद किया जा रहा है। इवेंट के न्योते पर गौर करें तो उसपर लिखा हुआ है कि एक अच्छा दोस्त आपको अपना छाता दे देता है। इसके अलावा बेस्ट फ्रेंड आपके साथ बारिश में भीगते हुए नाचने को तैयार रहता है। अब क्या न्योते पर लिखे इस संदेश का मतलब ये है कि मोटोरोला का ये नया Moto X वॉटरप्रूफ और स्प्लैशप्रूफ होगा। खैर, ये तो समय ही बताएगा।   

ये हो सकती है खासियत
हाल ही में Moto G 3rd gen को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर उतार दिया है। इसके बाद अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये Moto G नेक्स्ट जेनरेशन सफेद रंग में 8GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ आएगा। इसके अलावा फोन पर अन्य स्पेसिफिकेशंस इशारा करते हैं कि इसपर आपको 4G नेटवर्क के साथ 1.7GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 610 प्रोसेसर मिलेगा। 2 GB की रैम और 5 या 5.2 इंच का डिस्प्ले, वो भी फुल HD रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। गौरतलब है कि 2014 में Moto G और Moto X दोनों फोन को सितंबर में लॉन्च किया गया था।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk