फोन की खासियत
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसकी स्क्रीन 5.2 इंच क्वाड HD (1440x2560p) डिस्प्ले और 565ppi व गौरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. फोन को पावर दे रहा है 2.7 GHz स्नैपड्रैगन 800 क्वाडकोर प्रोसेसर. मैमोरी के नाम पर इसपर दी गई है 3GB की रैम. इसके साथ ही इसपर है 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी.

21MP का है रियर कैमरा
Moto Turbo को बैलास्टिक नायलोन के साथ डिजाइन किया गया है. कंपनी इस डिजाइन को पूरी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम बता रही है. फोन से फोटो क्लिक करने के लिए इसपर दिया गया है 21 MP का रियर कैमरा f/2.0 अपारचर के साथ और सेल्फी लेने के लिए इसपर है 2 MP का फ्रंट कैमरा. इसके साथ ही फोन पर दी गई है वीडियो चैट की भी सुविधा.  

क्या है फोन की सबसे बड़ी खासियत
फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है. जल्द ही इसपर भी एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप को अपग्रेड कर दिया जाएगा. फोन पर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसपर आपको मिल रही है 3G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.0, NFC और 4G की सुविधा. इन सबके बाद फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 3900mAh की बैट्री और इसका टर्बो चार्जिंग फीचर. कंपनी का दावा है कि ये बैट्री आपके फोन को 15 मिनट की चार्जिंग में आठ घंटे का पावर और 48 घंटे के मिक्स यूज़ की सुविधा देगी.

एक नजर फुल स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Motorola Moto Turbo

Sim

Dual SIM

Display

5.2-inch Quad HD (1440x2560p) display with 565ppi and Corning Gorilla Glass 3 protection

Memory

3GB RAM with 64GB internal storage


Connectivity

3G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.0, NFC and 4G

Camera

21MP rear-facing camera with an aperture of f/2.0 and a 2MP front-facing camera

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

2.7GHz Snapdragon 800 quad-core processor

GPU

-

Battery

3900mAh battery

Price

41,999/-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk