कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी
जहां एक ओर कंपनी अपनी फ्लैगशिप के तहत Moto G (Gen 3) की लॉन्िचंग की तैयारी कर रही है। वहीं इससे पहले कुछ सोर्सेज के माध्यम से इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। हालांकि अभी इसका फुल स्पेसिफकेशन क्या होगा, यह तो नहीं पता। लेकिन कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के मामले में यह काफी जबर्दस्त है। गौरतलब है कि, इसके Gen 2 में 8एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा था। जबकि (Gen 3) में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस डिवाइस में 5 इंच की डिस्प्ले और 1जीबी रैम मिलेगी। वहीं इस (Gen 3) हैंडसेट में 2300mAh की बैटरी भी मिलेगी।

फ्लिपकार्ट भी दे चुका है हिंट
आपको बताते चलें कि, हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी (Gen 3) मॉडल को लेकर हिंद दे चुका है। वेबसाइट के मुताबिक, यह सफेद रंग का हैंडसेट होगा, जिसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 1.7 GHz qualcomm Snapdragon प्रोसेसर लगा होगा। साथ में 2जीबी की रैम मिलेगी और यह 4जी हैंडसेट होगा। फिलहाल इसके रियल स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ही एनाउंसमेंट करेगी। यह फीचर्स लीक हुई खबर के मुताबिक हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk