अब तक का सबसे महंगा फोन है Moto Maxx
मीडिया की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक के फोन में Moto Maxx सबसे ज्यादा महंगा फोन बताया जा रहा है. इसकी कीमत बताई गई है 50 हजार रुपये. इसके स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो फोन में 3900 mAh की बैट्री दी गई है. फोन की यह बैट्री 48 घंटे तक काम करती है. फोन में दिया गया है क्वालकम स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर. इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा 2.7 GHz क्वाडकोर CPU. मैमोरी के नाम पर इसपर मिल रही है 3 GB की रैम.

कैमरे पर एक नजर
फोन 4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है. फोटो क्लिक करने के लिये इसपर आपको मिल रहा है 21 MP का रियर कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ और साथ में है 2 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. फोन पर DuPont Kevlar फाइबर की लेयर दी गई है, जो कि स्टील से भी पांच गुना ज्यादा मजबूत है.

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
 

Model

Motorola Moto Maxx Smartphone

Sim

Nano-SIM

Display

5.2 inches 1440 x 2560 pixels resolution

Memory

64 GB, 3 GB RAM, 64 GB internal storage


Connectivity

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot, Bluetooth, GPS, NFC, Infrared Port, USB

Camera

21 MP rear Camera autofocus, dual-LED flash, 2 MP front camera

OS

Android OS, v4.4.4 (KitKat), planned upgrade to v5.0 (Lollipop)

CPU

Quad-core 2.7 GHz Krait 450

GPU

Adreno 420

Battery

Li-Po 3900 mAh battery

Price

50,000 /-

Technology News inextlive from Technology News Desk