जल्दी उठाएं फायदा
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, वह अपनी Moto 360 स्मार्टवॉच के प्राइस में भारी कटौती कर रही है. इसके लेदर वैरिएंट्स जिसका ओरिजनल प्राइस 17,999 रुपये था, वह अब 12,999 रुपये में मिलेगा. जबकि दूसरा मेटल वैरिएंट्स जोकि लॉस्ट वीक 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, उसकी कीमत अब घटकर 14,999 रुपये हो गई है.

एंड्रॉयड पर चलती है एप
मोटोरोला की स्मार्टवॉच गूगल द्वारा विकसित किए गए स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर चलती है. कंपनी ने इस डिवाइस में मोटो वॉइस का फीचर दिया है जिससे आप वॉच को बिना हाथ लगाए SMS, रिमाइंडर लगाने, मौसम का हाल लेने और रास्ते पूछने जैसे काम कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह डिवाइस OK Google नाम के फीचर से भी लैस है जिससे आपको बस अपनी डिवाइस से ओके गूगल कहना है और आपकी डिवाइस आपके वॉइस संदेशों को समझना शुरू कर देगी.

लुक्स भी हैं शानदार
अगर मोटो 360 की डिजाइन और लुक्स की बात की जाए तो यह वॉच महंगी वॉचेज से कमतर नही पड़ती है. 1.56 इंच डायामीटर और 320x290p के रेजुलेशन वाली वॉच कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लासेस से लैस है जो इसे स्क्रेचेज से बचाती है. ओएमएपी 3 प्रोसेसर और 512 एमबी इंटरनल मेमारी से लैस मोटो 360 की मदद से आप पीडोमीटर जैसी एप भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में 4जीबी का स्टोरेज है. इसके साथ ही यह डिवाइस वॉटरप्रूफ है और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk