इंडिया में आ गई मोटोरोला की स्मार्टवॉच

मोटोरोला कंपनी ने अपनी वियरेबल डिवाइस को इंडियन गैजेट लवर्स के लिए लांच की है. इंडिया में इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस कंपनी की पहली वियरेबल डिवाइस के रूप में भारतीय ग्राहकों के बीच में जाएगी. उल्लेखनीय है कि वियरेबल डिवाइस इंडियन कंज्यूमर्स के लिहाज से अभी भी एक नया कॉंसेप्ट है. ऐसे में देखना यह होगा कि मोटोरोला की इस पेशकश को इंडिया में कैसा रिसेप्शन मिलता है. इससे पहले सैमसंग भी अपनी स्मार्टवॉच इंडियन मार्केट में उतार चुका है.

एंड्रॉयड पर चलती है एप

मोटोरोला की स्मार्टवॉच गूगल द्वारा विकसित किए गए स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर चलती है. कंपनी ने इस डिवाइस में मोटो वॉइस का फीचर दिया है जिससे आप वॉच को बिना हाथ लगाए एसएमएस, रिमाइंडर लगाने, मौसम का हाल लेने और रास्ते पूछने जैसे काम कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह डिवाइस ओके गूगल नाम के फीचर से भी लैस है जिससे आपको बस अपनी डिवाइस से ओके गूगल कहना है और आपकी डिवाइस आपके वॉइस संदेशों को समझना शुरू कर देगी.

लुक्स भी हैं जोरदार

अगर मोटो 360 की डिजाइन और लुक्स की बात की जाए तो यह वॉच महंगी वॉचेज से कमतर नही पड़ती है. 1.56 इंच डायामीटर और 320x290p के रेजुलेशन वाली वॉच कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लासेस से लैस है जो इसे स्क्रेचेज से बचाती है. ओएमएपी 3 प्रोसेसर और 512 एमबी इंटरनल मेमारी से लैस मोटो 360 की मदद से आप पीडोमीटर जैसी एप भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में चार जीबी का स्टोरेज है. इसके साथ ही यह डिवाइस वॉटरप्रूफ है और वायरलैस चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk