बड़ा प्लॉन है तैयार
मोबाइल डिवाइस मेकर की फील्ड में जानी मानी कंपनी मोटोरोला ने इस साल के सेकेंड हॉफ में एक बड़ा प्लॉन तैयार कर लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल क्रिसमस से पहले कंपनी अपने 8 नये हैंडसेट लॉन्च कर देगा. हालांकि इनमें नया नेक्सस स्मार्टफोन भी शामिल है. कंपनी ने जिन स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने का डिसीजन लिया है उनमें Moto X+1, Moto G2, Moto S, Droid Turbo, Droid Droid, Maxx और Moto X Play हैं. गौरतलब है कि इसमें स्मार्टवॉच Moto 360 का जिक्र नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे पहले ही एनाउंस कर चुकी है.

Nexus मचायेगा धूम

खबरों के मुताबिक मोटोरोला कंपनी जल्द ही इन डिवाइसेस को लॉन्च करने के लिये दिल्ली में एक इवेंट ऑर्गेनाइज करेगी. जो कि संभवत: 5 सितंबर को हो सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इसमें Moto X+1 और Moto G2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि इस इवेंट में Moto 360 स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करने की प्लॉनिंग हो रही है. गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले यह बताया था कि वह अगले नेक्सस स्मार्टफोन पर वर्क कर रहा है और जल्द ही इसे पेश कर दिया जायेगा. कंपनी ने इस नेक्सस स्मार्टफोन का नाम Shamu रखा है, जिसमें की एंड्रायड का नया वर्जन L होगा. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 3जीबी की रैम लगाने का एनाउंसमेंट किया था.

Hindi News from Technology News Desk



Technology News inextlive from Technology News Desk