8 जीबी स्टॉरेज वाले मोटोरोला मोटो जी का प्राइस 170 डॉलर है. 16 जीबी स्टॉरेज वाले मोटोरोला मोटो जी का प्राइस है 199 डॉलर.

फिलहाल मोटोरोला मोटो जी एंड्रोइड 4.3 पर काम करता है पर इसे जनवरी 2014 में एंड्रोइड 4.4 किटकैट का अपग्रेड मिल जाएगा. इसमें 1280x720 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 329 पीपीआई (पिक्सल/इंच) वाला 4.5 इंच का हाईडेफिनिशन डिस्प्ले है. कॉर्निं गोरिला ग्लास 3 में एज-टु-एज टेक्नॉलजी से टच एक्स्पीरियंस पहले से बेटर मिलेगा.

मोटोरोला मोटो जी में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन (कोर्टेक्स ए7) प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 1 जीबी रैम है.

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इसका मेन कैमरा से हाईडेफिनिशन (720पी) विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

मोटोरोला मोटो जी में अंदर और बाहर की तरफ वॉटर-रेजिस्टेंट नैनो-कोटिंग की गई है. इसमें 2070एमएएच बैटरी है. मोटोरोला क्लेम करती है कि इस फोन की बैटरी एप्पल आईफोन 5S से 30 पर्सेंट ज्यादा टॉकटाइम देगी.

मोटोरोला मोटो जी में एफएम रेडियो भी है. इसका रियर पैनल मोटो एक्स की तरह कर्व्ड है. इसके कर्व्ड पैनल की वजह से इस फोन की ग्रिप अच्छी बनती है.  मोटोरोला ने फोन के साथ रियर पैनल पर लगने वाले कलर्ड कवर्स भी प्रेजेंट किए हैं.

मोटोरोला मोटो जी में 65जीबी गूगल ड्राइव स्टॉरेज की फेसेलिटी मिल रही है. जेनरली गूगल 50जीबी ही ड्राइव स्टोरेज देती है पर इसमें 15जीबी एक्स्ट्रा मिल रही है.

कुछ मार्केट्स में इसका डुअल-सिम वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास के ऑप्शंस.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive