बीएचयू में दोनों देशों बीच आपसी सहयोग पर मंथन के लिए तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ

VARANASI

इण्डियन जैपनीज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को 'कन्टम्प्रेरी एडवांसेज इन साइंस एण्ड टेक्नालॉजी' विषय पर तीन दिवसीय नेशनल सेमिनार का उद्घाटन बीएचयू के सांइस फैकल्टी आडिटोरियम में हुआ। बतौर चीफ गेस्ट स्टेट मिनिस्टर, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के डॉ मोटोयुकी फूजी ने भारत व जापान के बीच सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मं आपसी सहयेाग पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि इण्डियन जापानी एलुमनी तथा जापान सोसायटी ऑफ प्रमोशन साइंस का यह छठा सम्मेलन दोनो देशों के बीच नजदीकियां बढ़ाने में सहायक होंगे। अध्यक्षता करते हुए बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने भारत व जापान के बीच शैक्षणिक सहयोग के नवीन अवसरों की उम्मीद जतायी। एलुमनी एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो डी शक्ति कुमार के साथ जनरल सेक्रेटरी डॉ वीपी मोहनन ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। संचालन डॉ शैलजा तथा धन्यवाद डॉ राधा चौबे ने किया।

एमओयू पर हुआ सिग्नेचर

इस अवसर पर जापान के क्योटो यूनिवर्सिटी व बीएचयू के बीएचयू के शैक्षणिक आदान प्रदान को लेकर एक एमओयू पर सिग्नेचर किया गया। क्योटो यूनिवर्सिटी के ओर से प्रो जुईची यामागिवा व बीएचयू की ओर से डॉ केपी उपाध्याय ने सिग्नेचर किया। एमओयू के तहत जापान के विश्वविद्यालयों तथा बीएचयू के मध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों खासकर शिक्षण, अनुसंधान, शिक्षक एवं विद्यार्थी आदान-प्रदान के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर बीएचयू के वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित थे।