4000 मीटर तक उड़ा लावा

इस ज्वालामुखी विस्फोट में सिनाबंग पर्वत से लावा उड़ कर 4000 मीटर तक उड़ा है. यह ज्वालामुखी पिछले साल सितम्बर से फरवरी तक बीच-बीच में उठता रहा है. इस दौरान लगभग 12 लोगों की जान जा चुकी है और कई हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. यह इंडोनेशिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है. यह ज्वालामुखी रविवार शाम में फटा और सोमवार को लोकल न्यूज एजेंसियों ने बताया कि इसके फटने से तकरीबन 15 लोगो की मौत हो चुकी है.

400 साल से सोया था वॉल्केनो

इंडोनेशिया के सिनाबंग पर्वत वाला वॉल्केनों पिछले 400 सालों से सुप्त अवस्था में था. इसलिए जब रविवार शाम इसमें विस्फोट हुआ तो इसका लावा के आसमान में 4,000 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया.

अब तक हजारों विस्थापित

इस वॉल्केनो की वजह से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इस ज्वालामुखी से विस्थापित होने वालों की संख्या 30000 तक पहुंच गई है. एक लोकल ऑफिसर के मुताबिक इस क्षेत्र से अब तक 14,382 लोग निकाले जा चुके हैं. गौरतलब है कि इंडोनेशिया में तकरीबन 120 सक्रिय ज्वालामुखियों है और माउंट सिनाबुंग इंडोनेशिया इन एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है.

International News inextlive from World News Desk