जमकर हुई बर्फबारी

वेलेंटाइन डे मनाने और हिमपात का आनंद लेने धनोल्टी गए पर्यटकों के दर्जनों वाहन हिमपात में मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सुवाखोली, जबरखेत और बाटाघाट में फंस गए। जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था। थर्सडे लेट नाइट शुरू हुई बारिश और ओले गिरने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा जो फ्राइडे तड़के हिमपात में तब्दील हो गया। सवेरा होने तक पूरा लालटिब्बा, लंढौर कैंट इलाका, गनहिल, विंसेंट हिल, स्नोडन, जॉर्ज एवरेस्ट, कम्पनी गार्डन, विनोग हिल, दुधली भदराज, सुरकण्डा पर्वत, धनोल्टी, बुराशंखण्डा, सुवाखोली, नागटिब्बा, त्याड़े भदराज आदि ऊंची पहाडिय़ां बर्फ से लखदख हो चुकी थी।

मालरोड हुआ बर्फ से सफेद

शुरू में मालरोड पर गिरी बर्फ अधिक देर तक नहीं रुक पाई, हालांकि दोपहर बाद तीन बजे तक लगातार रुक-रुक कर हिमपात और बारिश जारी रहा, लेकिन तीन बजे जोरदार बर्फबारी शुरू हुई, जिससे पूरी मालरोड और इससे निचले इलाके बर्फ से सफेद हो गई। समाचार लिखे जाने तक बर्फबारी जारी थी माना जा रहा है, अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो सैटरडे को और अधिक बर्फबारी हो सकती है। धनोल्टी में छह इंच से नौ इंच और लाल टिब्बा में लगभग चार इंच बर्फ जमा हो चुकी थी।

स्नोफॉल में फंस गए वाहन

बर्फबारी का लुत्फ उठाने और वेलेंटाइन डे मनाने बुराशंखण्डा, धनोल्टी, सुवाखोली की ओर गए पर्यटकों और युवाओं के दर्जनों वाहन सड़कों पर जमा बर्फ में मसूरी-धनोल्टी सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं, जिनको वहां से निकालने में पुलिस रवाना हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सवेरे ही मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। सीओ जया बलूनी स्वयं स्थिति पर नजर रखे रही थी।

टूरिस्ट्स ने किया मसूरी का रुख

वेलेंटाइन डे और विकेंड में स्नोफाल होने का असर देखने को मिला। दिल्ली, यूपी, हरियाणा से सैकड़ों टूरिस्ट फ्राइडे सुबह मसूरी में बर्फबारी शुरू होने के खबर मिलने के बाद अपने वाहन से यहां पहुंचने लगे। बीच में ऑफ सीजन होने से निराश चल रहे होटल व रेस्तरां संचालकों को चेहरे पर भी बर्फबारी के साथ खुशी लौट आई। खाली चल रहे होटल के कमरे भी फुल हो गए। अब सारा एंज्वॉय सैटरडे के मौसम पर निर्भर है अगर बर्फबारी का यही हाल रहा तो मसूरी टूरिस्ट्स से पूरी तरह फुल हो जाएगी।