- चूहों ने रेलवे स्टेशन पर भी मचा रखा है आतंक

- प्लेटफार्म से लेकर पटरी तक मिल जाएंगे बड़े-बड़े होल

ALLAHABAD: चूहों के आतंक का सबसे बड़ा अड्डा अगर देखना हो तो रेलवे स्टेशन पर नजर दौड़ाइए, जहां चारों तरफ चूहों का आतंक दिख जाएगा। प्लेटफार्म से लेकर रेलवे लाइन तक जगह-जगह गढ्डा दिखाई देगा। रेलवे ट्रैक पर भी सुरंग मिल जाएगी, जिसे चूहों ने बना रखा है।

रेलवे ट्रैक के नीचे मिला होल

आईनेक्स्ट रिपोर्टर रेड एफएम टीम के साथ ट्यूजडे को रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां प्लेटफार्म नंबर नौ और दस पर जब रेलवे लाइन पर निरीक्षण किया तो पूरे ट्रैक के नीचे कई जगह पर होल ही होल दिखाई दिया। कर्मचारियों ने बताया कि ये होल चूहों ने कर रखा है। जो भगाने के बाद भी भागते ही नहीं। प्लेटफार्म पर भी चूहों ने होल कर रखा है।

- प्लेटफार्म पर लोग खाने की चीजें फेंकते हैं। इसके लिए रैट एंड कंट्रोल की टीम बनी है, जो चूहों से निबटने के साथ ही अन्य तरह से ट्रैक और प्लेटफार्म बचाने का काम करती है। जहां पर कोच का मेंटेंनेंस होता है, वहां पर भी एक टीम काम करती है। कंट्रोलिंग का बकायदा टेंडर भी होता है।

नवीन बाबू

सीपीआरओ

एनसीआर