-आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
-जाम हटाने के लिए पुलिस ने की लाठी चार्ज
-कार को किया आग के हवाले
-मृतक की सास ने लगाया मर्डर का आरोप
मानगो मेन रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के पास रोड एक्सीडेंट में ऑटो ड्राइवर अमरजीत सिंह की डेथ हो गई, जबकि उनका बेटा राजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक कार में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया।
कार ने मारी टक्कर
इंफॉर्मेशन के मुताबिक उलीडीह निवासी आटो ड्राïइवर अमरजीत सिंह अपने बेटे राजन सिंह के साथ टेम्पो से साकची जा रहे थे। मानगो थाना से कुछ दूरी पर रिलायंस फ्रेश के पास स्पीड से आ रही एक कार (हुंडई आई 10, रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 05 एसी-4567) ने टेम्पो को ठोकर मार दी। घटना मंडे की अर्ली मार्निंग करीब 3 बजे की है। इसमें अमरजीत व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया, जिससे काफी परेशानी हुई।
Accident के बाद की मारपीट
अमरजीत की सास महिन्दर कौर ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद कार पर सवार तीन-चार लोगों ने इनके साथ खूब मारपीट की और बाप-बेटे को रोड के किनारे छोड़ कर फरार हो गए।
Patrolling party ने कराया admit
घायल राजन रोड के किनारे पड़ा था, जबकि अमरजीत सिंह रोड के किनारे बने नाले में गिरे हुए थे। घटना के बाद उधर से गुजर रही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने राजन को रोड के किनारे पड़ा देखा तो, उसे ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया। लेकिन, इस दौरान पुलिस की नजर अमरजीत सिंह पर नहीं पड़ी। घटना की इन्फॉर्मेशन उसकी फैमिली को भी दी गई।
नाले से मिली अमरजीत की body
मंडे की मार्निंग लगभग 8 बजे किसी ने नाले में पड़ी अमरजीत की बॉडी देखकर मानगो पुलिस को इंफॉर्म किया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बॉडी को कब्जे में ले लिया। इस बीच लोगों को पूरे मामले की खबर लग गई और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश झा, सिटी एसपी अजय लिंडा, एएसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीओ सुबोध कुमार, फिरोज खान समेत कई पॉलिटिकल लीडर्स भी पहुंचे।
धू-धू कर जली कार
घटनास्थल पर पुलिस अमरजीत सिंह की बॉडी ले जाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कार में आग लगा दी। तुरंह ही फायर ब्रिगेड को इंफॉर्म किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही कार जल कर राख हो गई।

तीन घंटे तक रहा जाम

अमरजीत की मौत की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। इनमें ऑटो ड्राइवर्स के अलावा लोकल पॉलिटिकल लीडर्स भी शामिल थे। हंगामे की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। इसके कारण पारडीह, डिमना और ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर से आने-जाने वाली व्हीकल्स की लंबी लाइन लग गई। इस वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
फोटोग्राफर के साथ हाथापाई
इस घटना के बाद लोग प्रेस वालों से भी खासे नाराज थे। घटनास्थल पर पहुचे एक स्थानीय लोकल डेली के फोटोग्र्राफर के साथ भी आक्रोशित लोगों ने हाथापाई की।
 धोखाधड़ी का मामला
जिस कार से दुर्घटना हुई, उसपर प्रेस लिखा था। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक कार ओल्ड सोनारी के सीडी एंड एसडब्लू के पीछे रहने वाले विकास अग्र्रवाल की है। सिटी एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस पूरी जानकारी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मुआवजे की मांग
इधर सिख कम्यूनिटी के व्यक्ति के मौत की खबर मिलने के बाद सिख समुदाय के लोग भी वहां जुटने लगे। मानगो व अन्य गुरुद्वारा के नेताओं के साथ ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह भी वहां पहुंचे। उन्होंने अमरजीत का एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर होने की बात कही। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की।
और फंस गए गुरुजी
जाम में सिटी आ रहे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी फंस गए। जाम हटवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। इसके साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद गुरुजी को वहां से रवाना किया गया।

-इस मामले में एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है। कार पर प्रेस लिखा था। अगर ऑनर प्रेस में नहीं होगा तो उसके खिलाफ फ्रॉजरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अजय लिंडा, सिटी एसपी, जमशेदपुर