यूं तो मार्वल की आयरन मैन सीरीज के लोग वैसे ही काफी दीवाने हैं पर इस फिल्म के दी अवेंजर से कनेक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है. टोनी स्टार्क(रार्बट डाउनी जूनियर) अवेंजर के क्लाइमेक्स के हादसे अभी उबर नहीं पाया है और उसे चैन की नींद नहीं आती, एंग्जाइटी अटैक्स आते हैं. इस सबका असर उसके और पैपर पॉटस(ग्वानेथ पॉल्टरो) के रिलेशंस पर भी पड़ने लगता है लेकिन फिर भी उनका प्यार कम नहीं होता.

 

ऐसे में मैडरीन (बेन किंग्सले) के अजीब से हृयूमन बॉम्बस उसे बेहद परेशान करते हैं. माया (रिबेका हॉल) उसकी हेल्प का दावा करके उससे मिलने आती है पर उससे पहले ही मैंडरिन का अटैक उसके घर, हैलिकाप्टर्स और लैब सब तहस नहस कर देता है. अपने आयरन मैन सूट में पैपर को छुपा कर टोनी उसे और माया को बचा लेता है पर इस सबके बीच सूट की पॉवर खत्म होने लगती है और वो टोनी को समुद्र की गहराईयों से निकाल कर एक नन्हे दोस्त  तक पहुंचा कर लगभग डेड हो जाता है.

सूट के बिना और अपने एंग्जाइटी अटैक्स से उबरने की टोनी की कोशिश को उसका यही नन्हा फ्रेंड हार्ली (सिम्प्कींस) कामयाब बनाता है उसे सोचने के लिए एक पॉजिटिव एंगल देता है. इसकी टोनी को सख्त जरूरत है क्योंकि अब उसकी रिस्पांसिबिलिटी में प्रेसिडेंट को मैंडरिन से सेव करने की ड्यूटी भी शामिल हो गयी है.

अवेंजर और आयरन मैन टू से इस स्टोंरी को रिलेट करके डायरेक्टर ने फिल्म को प्योर एक्शन फिल्म से एक लेबल ऊपर पहुंचा दिया है. इसके बावजूद फिल्म  के एक्शन की क्वालिटी कहीं भी कम नहीं हुई है. कुछ सींस बेहद शानदार बन गए हैं जैसे हवा में हैलिकाप्टर्स से गिरते हुए 13 लोगों को एक साथ बचाने का सीन जो आपकी सांसे रोक देता है, या फिर बिना पूरे सूट के आयरन मेन का उन जादुई हृयूमन बॉम्बस का सामना करना. कुल मिला कर फिल्म में रार्बट डाउनी जूनियर ने अपनी एक्टिंग के नए ऑस्पेक्टस से लोगो को इंट्रोड्यूज किया है. बेन किंग्सले के एज मैंडरिन एक्सप्रेशन कमाल हैं लेकिन क्लानइमेक्स में उनका करेक्टर काफी वीक लगा है वो आयरन मैन के विलेन के जैसे इंपेक्ट नहीं छोड़ सके हैं.

Director: Shane Black

Cast:  Robert Downey Jr., Gwyneth Paltrow, Rebecca Hall, Ben Kingsley, Ty Simpkins

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk