Director: Sandeep A. Varma

Producer: Viacom18 Motion Pictures

 

Cast:  Asif Basra, Divya Dutta, Seema Biswas, Yashpal Sharma, Sasho Satish Saarthy

Rating: 3.5/5 star

देश के बेहतरीन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में से एक आईआईएम लखनऊ के अल्यूमिनाई मंजूनाथ षणमुगम की लाइफ से इंस्पायर यह फिल्म उस इंसान की ऑनेस्टी और उसके भीतर छुपे हीरो को सामने लाती है. स्टडीज कंप्लीट करने के बाद मंजूनाथ एक ऑयल कंपनी के लिए जॉब काम करने लगते हैं. ब्राइट स्टूडेंट रहे मंजूनाथ को जल्द ही ऑयल माफिया का खेल समझ में आ गया. उसने इनको सबके सामने लाने का डिसीजन लिया.

पॉवरफुल ऑयल माफिया ने मंजूनाथ को थ्रेट्स भेजने स्टार्ट कर दिए लेकिन वो उनसे डरा नहीं. आखिरकार मंजूनाथ की आवाज को खामोश कर दिया गया. एक दिन जब वह ड्यूटी पर थे, उनको शूट कर दिया गया.

डायरेक्टर संदीप ए वर्मा को इस स्टोरी ने हिला दिया और उन्हें  लगा कि क्या मंजूनाथ का सेक्रिफाइज न्यूज की हेडलाइंस बन कर ही रह जाएगा. क्या मंजूनाथ की स्टोरी इतनी इंस्पायरिंग बन सकेगी कि उससे लोग सच का साथ देने के लिए सामने आने की हिम्मत जुटा सकें. इस फिल्म के थ्रू संदीप ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है. कहानी स्ट्रांगली बुनी गयी है और आपको झिंझोड़ती है.

इस फिल्म का मेन कैरेक्टर साशो सतीश सारथी ने प्ले किया है. बॉलीवुड के लिए उनका नाम अनजाना है. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. दिखने में वह असल जिंदगी के मंजूनाथ सरीखे लगते हैं. परदे पर भी उस किरदार को निभाने में उन्होंने ईमानदारी बरती है. बहरहाल अगर कोई अपनी छाप छोड़ जाता है तो वह यशपाल शर्मा हैं. पंप मालिक गोलू गोयल के नेगेटिव किरदार को उन्होंने जिया है.

मंजूनाथ के माता-पिता की भूमिका सीमा बिस्वास और किशोर कदम ने निभाई हैं. वहीं दिव्या दत्ता कॉलेज सीनियर और बाद में मंजूनाथ ट्रस्ट की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाली के तौर पर नजर आती हैं. रियल लाइफ को रील पर उतारने की कोशिश बहुत हद तक कामयाब दिखती है. फिल्म के बीच में आने वाले उतार चढ़ाव आपको बांधकर रखकर रखते हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk