विंटरलाइन को पर्यटन विभाग तथा नगर पालिका मसूरी द्वारा वार्षिक कैलेंडर में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे. परिचर्चा को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड के बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि लोगों में उत्तराखण्ड के प्रति अब भी भय व्याप्त है, लेकिन धीरे धीरे माहौल सामान्य हो चला है. सरकार को प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की रीजनल फिल्मों के निर्माण में मदद करनी चाहिए जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेजा जा सके. प्रदेश में व्यवसायिक फिल्मों के लिए सिनेमा हॉल की कमी है. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सोनिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे.