सांसद अनुप्रिया पटेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा पार्टी के संस्थापक डॉ। सोने लाल पटेल की जयंती पर स्वाभिमान महारैली का आयोजन

VARANASI : अपना दल के संस्थापक डॉ। सोने लाल पटेल की जयंती पर दो जुलाई को स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी मंगलवार को सांसद अनुप्रिया पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि जगतपुर इंटर कॉलेज में होने वाली स्वाभिमान रैली में प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कई मांग रखी जाएगी। अपना दल सरदार बल्लभ भाई पटेल को आर्दश मानता है। वाराणसी कैंट स्टेशन का नाम उनके नाम पर करने की मांग की जाएगी। सरदार बल्लभ भाई पटेल का नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक बनाने की भी मांग होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष ख्0क्7 में अपना दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दरोगा भर्ती में घोटाला हुआ है और अपराध चरम सीमा पर बढ़ गया है। सपा सरकार हर मोर्चे विफल साबित हो रही है, बहु बेटियों का सम्मान सपा सरकार में नहीं हो रहा हैं।