दर्शकों को महसूस करायेगी दर्द
फिल्म के डायरेक्टर रवि कुमार का कहना है कि यह ऐसी मूवी है, जिसे देखकर आपको पहली बार दर्द का अहसास होगा. रवि ने बताया कि ‘मैं जबलपुर का रहने वाला हूं और भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ाव रखता हूं. मैं काफी समय से इस सब्जेक्ट पर एक फिल्म बनाना चाहता था. मैंने यह फिल्म यंग जेनेरेशन के लिए बनाई है, ताकि वे उस समय का दर्द महसूस कर सकें. फिल्म का बैकड्रॉप गैस ट्रैजेडी जरूर है, लेकिन इसमें भी एक लव स्टोरी भी है. मेरा मानना है कि किसी फिल्म में लव स्टोरी उसे पूरा करती है.’

Director : Ravi kumar

Cast : Rajpal yadav, Manoj joshi, tanistha chaterjee

Producer : Ravi Walia

 

सेफ्टी पॉलिसीज पर खड़े करती सवाल
हालांकि यह फिल्म अतीत की घटना पर बेस्ड जरूर है, लेकिन यह आज और भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े करती है. इस मूवी का शायद यही संदेश कि देश की सेफ्टी पॉलिसीज में कड़े बदलावों की जरूरत है. इस फिल्म से जुड़ी तनिष्ठा का कहना है कि, 'मैं इस घटना से अच्छी तरह वाकिफ हूं और इससे कहीं न कहीं भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हूं. यही वजह है कि जब मेरे पास इस फिल्म में काम करने का ऑफर आया तो मैंने तुरंत इस प्रपोज़ल को एक्सेप्ट कर लिया. मुझे इस फिल्म के जरिए अपने किरदार में भारतीय स्त्री की भूमिका को दिखाने का मौका मिला है.'

कॉमनमैन की भावना को करती है एक्सप्रेस
रवि कुमार की यह मूवी एक कॉमनमैन की उस भावना को एक्सप्रेस करती है, जो अपने दर्द को किसी से साझा नहीं कर सकता. यह मूवी भोपाल गैस विक्टिम्स के परिवारों की उस कहानी को व्यक्त करजी है, जिनकी कोई बलती ही नहीं थी. फिलहाल रवि कुमार ने अपनी पूरी मेहनत लगाते हुये फिल्म बनाई है. फिल्म के एक्टर राजपाल का कहना है कि ,‘एक अभिनेता के तौर पर मैं खुश हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. इसे टाइटैनिक मूवी जैसा डिजाइन किया गया है. हालांकि इस फिल्म को साइन करने के बाद मैंने कसम खाई थी कि इसमें एक्टिंग नहीं करूंगा, बल्कि रियल इमोशंस के साथ इसमें काम करूंगा. इससे पहले मैंने फिल्म ‘मैं माधूरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ और ‘मैं मेरी पत्नी और वो’  में कॉमनमैन की भावनाओं को पर्दे पर उतारा था. इसमें भी मेरा रोल एक कॉमनमैन का है, लेकिन बाकी से सबसे अलग है.’

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk