RANCHI : राज्यसभा सदस्य परिमल नथवाणी के द्वारा उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक कार्डियक एंबुलेंस की चाबी बुधवार को डीसी ने रिम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को सौंपी। डीसी मनोज कुमार ने बताया कि सांसद ने यह एम्बुलेंस रेड क्रॉस सोसाइटी को दी है, जिसका संचालन रिम्स के द्वारा किया जाएगा। जीवन रक्षक सभी अत्याधुनिक एवं आवश्यक उपकरण एवं मशीनों से सुसज्जित इस एम्बुलेंस में मरीज के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। इस एम्बुलेंस की लागत लगभग 40 लाख रूपये है। इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद और रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रिम्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सीसीएल में प्रोग्राम

दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय में बुधवार को कैशलेस पेमेंट को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसबीआई की ओर से सीसीएल कर्मियों को ई-वैलेट, एसबीआई क्वीक एवं डिजिटल भुगतान से संबंधित सेवाओं के बारे में बताया गया। एसबीआई के अफसर अरूण कुमार ने बताया कि ई-वैलेट, बड़ी के माध्यम से आम नागरिक सरकार द्वारा दी गई छूट के उपरांत 20 हजार रूपये तक और केवाईसी कंप्लाएंट खाते से 50 हजार तक की खरीदारी कर सकते हैं। इस खरीदारी पर कोई अतिरिक्त कर नहीं देना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट में बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा ई वैलेट से किसी भी बैंक के खाते से पैसा डाला जा सकता है।