- जीएसवीएम से ही 2006 का पासआउट है डॉक्टर, रिमांड पर लेकर जीएसवीएम पहुंची ग्वालियर पुलिस

KANPUR: मेडिकल कॉलेज से पासआउट और व्यापमं घोटाले में आरोपी बनाए गए डॉक्टर को लेकर ग्वालियर पुलिस जीएसवीएम पहुंची तो कैंपस में हड़कंप मच गया। आरोपी डॉक्टर 2006 बैच में जीएसवीएम से एमबीबीएस पासआउट हुआ था। आरोपी ने यूपी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम में भी आवेदन किया है। डॉ। प्रशांत चौधरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर की पुलिस ने व्यापमं घोटाले में आरोपी बना कर गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस रिमांड पर बुधवार को जीएसवीएम लेकर पहुंची। यहां पर पुलिस ने उसके फोटो और फार्म का वैरीफिकेशन कराया। वहीं रिमांड पर आरेापी को मेडिकल कॉलेज लाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। खासकर हॉस्टलों में इसको लेकर काफी चर्चा रही। वहीं छात्र अनुभाग और प्रिंसिपल आफिस की ओर से भी इस मामले को लेकर जानकारी की गई। वैरीफिकेशन के बाद पुलिस आरेापी डॉक्टर प्रशांत को लेकर चली गई।