सबने दी बधाई

किसी क्रिकेट टीम के पास सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी है और उसे मैच में न उतारा जाए. यह बात भारत रत्न सचिन के संन्यास से पहले भी अटपटी लगती थी और अब भी, लेकिन मामला यहां फिटनेस का नहीं बल्कि अच्छी फिटनेस का है. लिहाजा, डीपीएस मथुरा रोड के मैदान पर शनिवार को सांसदों और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मुकाबला तो होगा, लेकिन उसमें राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर नदारद होंगे. संभवत: विरोधी टीम पर कुछ रहम करते हुए सांसदों की टीम से सचिन को बाहर रखने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को जब राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई, तो बड़े-बड़े माननीय तेंदुलकर को बधाई देने व ऑटोग्राफ लेने में जुट गए और सचिन ने भी मुस्कराते हुए सभी की इच्छा पूरी की.

सचिन मुस्कुराते रहे

हर साल संसद के शीतकालीन सत्र में होने वाले सांसद-पत्रकार क्रिकेट मुकाबले के आयोजन से जुड़े सूत्रों ने सचिन को जानबूझकर टीम से बाहर रखने के फैसले की तस्दीक भी की. उनका कहना था, 'अभी-अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल कर आ रहे सचिन को किसी पिच पर उतारने का सीधा मतलब है कि मैच एकतरफा ही होता.' सांसदों और पत्रकारों के बीच 15वीं लोकसभा का यह आखिरी क्रिकेट मैच होगा. सो सांसद भी इस बात को लेकर जरा सतर्क हैं कि मीडिया के साथ मैच में खेल भावना खराब न हो. वैसे संसद की टीम में क्रिकेट सितारों की कोई कमी नहीं है. अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू व कीर्ति आजाद जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया व सचिन पायलट जैसे युवा नेता भी हैं, जो अच्छे खिलाड़ी भी हैं. बहरहाल, क्रिकेट से संन्यास लेने और भारत रत्न बनने के बाद तेंदुलकर शुक्रवार को पहली बार संसद की पिच पर उतरे. राज्यसभा में तेलंगाना और महंगाई जैसे मुद्दों पर हंगामे के बीच भी अपने साथी सचिन के लिए सांसदों की बधाई का सिलसिला जारी रहा.

भारत रत्न की घोषणा

सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सभापति हामिद अंसारी ने सचिन की मौजूदगी और उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा का एहतराम किया. राज्यसभा में शोर-शराबे के बीच भी सचिन अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ अन्य सांसदों को अभिवादन का जवाब देते रहे. वहीं, हंगामे के बीच दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो कई सांसद उठकर सचिन के पास आ गए. ऑटोग्राफ से लेकर फोन नंबर और हाथ मिलाने से लेकर शुभकामना संदेश तक सचिन के पास आग्रहों की कतार काफी देर लगी रही. इस दौरान दर्शक दीर्घा से पत्नी अंजलि सचिन के नए माननीय फैन क्लब को निहारती रहीं.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk