लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
1- वकील
16वें लोकसभा चुनावों मे 7 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल हैं जिनका मूल पेशा वकालत है।

लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
2- अर्टिस्ट
अगर बात कलाकारों की करें तो लोकसभा चुनाव मे मात्र तीन प्रतिशत कलाकारों को ही चुना गया है।

लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
3- कारोबारी
लोकसभा चुनावों मे सबसे ज्यादा सदस्य ऐसे हैं जिनका मूल पेशा कारोबार है। लोकसभा चुनावों मे 20 प्रतिशत लोग कारोबारी हैं।

लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
4- राजनीति
16वीं लोकसभा गठन मे 24 प्रतिशत लोग राजनैतिक परिवेश एवं समाज सेवा से आते हैं। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम सर्वोपरि है।

लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
5- कृषि
16वीं लोक सभा मे कृषि से आने वाले सदस्यों की संख्यां कारोबारियों और राजनैतिक बैकग्राउंड से आने वाले सदस्यों से अधिक हैं। कृषि से आने वाले सदस्यों का प्रतशित 27 है।

लोकसभा में 7 प्रतिशत वकील,3 प्रतिशत कलाकार
6- अन्य
अन्य पेशों मे डॉक्टर, सेना से आने वाले लोग, अध्यापक, लेखक, पत्रकार आदि का प्रतशित सामान्य की अपेक्षा कम है। बात अगर महिलाओं की करें तो 15वें लोक सभा चुनावों के आधार पर महिलाओं के प्रतिशत मे इजाफा हुआ है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk