एमआरआई यूनिट बनने का काम शुरु

46 लाख के बजट से 6 महीने में होगा तैयार

>Meerut। सस्ते इलाज के लिए भटकते दिमाग के मरीजों को सुविधा देते हुए जिला अस्पताल में एमआरआई यूनिट बनाने का प्रोजेक्ट शुरु हो गया है। जल्द ही यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी जिसके बाद मरीजों को एमआरआई के लिए प्राइवेट अस्पतालों में अधिक पैसे नहीं खर्च करनहोंगे।

46 लाख में तैयार होगी यूनिट

जिला अस्पताल में किचन के पास बन रही इस यूनिट को बनाने के लिए यूपी सरकार ने 46 लाख रूपये का बजट पास किया है। करीब 16 स्क्वायर फीट एरिया में तैयार हो रही इस यूनिट का बुधवार को भूमि परीक्षण भी किया गया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद काम शुरु हे जाएगा।

पीपीपी मॉडल पर होगी शुरुआत

शासन से इस यूनिट को तैयार करवाने के लिए 6 महीने का समय दिया गया है। इसकी शुरुआत पीपीपी मॉडल के आधार पर होगी। हालांकि अभी अस्पताल में न्यूरो सर्जन व न्यूरो फिजिशियन की पोस्ट खाली पड़ी है लेकिन एमआरआई यूनिट तैयार होने के बाद यहां न्यूरो सर्जन व न्यूरो फिजिशियन की भी तैनाती की जाएगी ।

यह प्रोजेक्ट शुरु हो चुका है। हमारी कोशिश है कि इसे जल्द से जल्द पूरा करवा लिया जाएं ताकि मरीजों को सहूलियत मिल सके।

डॉ। पीके बंसल, एसआईसी, जिला अस्पताल