छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सोनारी में पली बड़ी राजेंद्र कौर को बंगलुरु के रॉयल ऑर्चिड रिसोर्ट में आयोजित मिसेस इंडिया कर्नाटका ब्यूटी कांटेस्ट में मिसेस इंडिया कर्नाटका के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। राजेंद्र कौर के पति आर्मी में मेजर हैं। सोनारी निवासी राजेंद्र कौर की मां सुरजीत कौर ने कहा कि जब राजेंद्र कौर को विजेता घोषित किया गया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने मिलकर राजेंद्र कौर को क्राउन पहनाया। सुरजीत कौर ने बताया कि राजेंद्र कौर अब मिसेस इंडिया में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करेगी।

कदमा के रामपादुका आश्रम में हुआ सीता कल्याणम

रामनवमी के अवसर पर कदमा के फार्म एरिया स्थित श्री रामपादुका आश्रम में रविवार को सीता कल्याणम हुआ। अनुष्ठान का शुभारंभ रामायण पाठ से हुआ, जबकि इसी क्रम में भजनों के साथ सीता कल्याणम (राम-सीता विवाह) हुआ। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ, जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। इस मौके पर वी। नटराजन, पी। सुरेश, कृष्णा अय्यर, बी। विश्वनाथन, सीतारामा शर्मा, पी। वेंकटचलम, गोपालन, प्रो। विजया राघवन, श्रीधर, लक्ष्मी नरसिंहन, गीता नटराजन, मालिनी रामन, राधा सुरेश, सरस्वती मुथुकृष्णन समेत कई दक्षिण भारतीय समाज के श्रद्धालु उपस्थित थे।