ट्विटर पर पिल्ले की फोटो

धौनी ने इस पिल्ले की फोटो अपने ट्विटर पेज पर लगाई है, जिसका नाम ‘ली’ है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने रांची में ‘होप एंड एनिमल ट्रस्ट’ से सडक़ से बचाए गए पिल्ले को गोद लिया है. इसे मैं इंग्लिश में ‘ली’ और हिंदी में ‘लिया’ पुकारूंगा.’ धौनी को जानवर बहुत पसंद हैं, उन्होंने 2011 में मैसूर के चमाराजेंद्र चिडिय़ाघर से नौ वर्ष का बाघ गोद लिया था और इसका नाम ‘अगस्त्य’ रखा था.

चयनकर्ताओं ने दिया आराम

वह अभी इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं. वह जिंबाब्वे का दौरा कर रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया और इस वनडे सीरीज में विराट कोहली को कप्तान बनाया.

ब्रेक का पूरा आनंद उठा रहे धोनी

ऐसा लगता है कि धौनी इस ब्रेक का पूरा आनंद उठा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई मुद्दों पर ट्वीट किया है, जिसमें उनकी मोटरबाइक और दिन प्रतिदिन की गतिविधियां शामिल हैं. धौनी ने लिखा कि मैं 4,500 रुपये में खरीदी गई अपनी पहली बाइक को सुधारूंगा और शुक्रवार तक इसकी फोटो अपलोड करूंगा. यह अभी बहुत खराब हालत में है.

धोनी की ट्वीट कोई सस्ती होम डिलीवरी बताओ

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे ऐसा व्यवसाय बताओ जहां घर पर आने वाला उत्पाद बाहर जाकर खरीदे जाने वाले उत्पाद की तुलना में सस्ता हो. रांची में अगर आपको दूध वाला आपके घर में दूध देकर जाता है तो यह 32 रुपये किलो होता है, लेकिन अगर आप बाहर जाकर खरीदेंगे तो यह 34 रुपये किलो होगा.’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk