ज्यादा टाइम तक नहीं रहेगा पीछे

जब भी कभी बात दुनिया के रईस खिलाड़ियों की होती है तो इनमें सबसे ऊपर गोल्फ, फुटबॉल, टेनिस और बॉस्केटबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ियों के नाम शामिल होते हैं. लेकिन टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात को आज गलत साबित कर दिया है और दुनिया को ये दिखा दिया है कि लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट इन अन्य खेलों से ज्यादा टाइम तक पीछे नहीं रहने वाला है.

धोनी की इनकम

अमेरिका की बिजनेस मैग्जीन फो‌र्ब्स ने अपनी व‌र्ल्ड के 100 सबसे अमीर एथलीटों की ताजा लिस्ट जारी की है जिसमें धोनी को 22वां स्थान हासिल हुआ है. इस सूची के मुताबिक धोनी की कुल इनकम 30 मिलियन डॉलर है. जबकि विज्ञापन के जरिए उनकी इनकम 26 मिलियन डॉलर होती है. वहीं जून 2014 तक उनकी सेलरी और जीत की राशि मिलाकर कुल 4 मिलियन डॉलर होती है. फोर्ब्स के अनुसार, 'धोनी ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतकर सबसे सफल कैप्टन के रूप में जगह पुख्ता की है.'

फुटबॉल का दबा-दबा

इस सर्वे की बात करें तो इसमें में धोनी की कमाई में उनकी सेलरी, बोनस, इनामी राशि, लाइसेंसिंग और विज्ञापन के करार से होने वाली कमाई भी शामिल है. ये आंकड़ा जून 2013 से लेकर जून 2014 के बीच का है. इस सूची में टॉप पर अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने, जिनकी कमाई 105 मिलियन डॉलर है. तीन सालों में ये दूसरी बार हुआ है कि मेवेदर इस लिस्ट के टॉप पर आए हैं. वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं रोनाल्डो की कुल कमाई आठ करोड़ डॉलर रही. अमीर खिलाड़ियों की इस लिस्ट में फुटबॉल का दबा-दबा साफ दिखता है. रोनाल्डो समेत 15 फुटबालर इस लिस्ट के टॉप 100 में शामिल हैं. अमेरिकी बास्केटबाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स तीसरे और अर्जेंटीना के फुटबालर लियोनेल मेस्सी चौथे स्थान पर हैं. वुड्स छठे स्थान पर हैं. फेडरर सातवें और नडाल नौवें स्थान पर हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk