इस सीरीज से पहले धोनी को कैप्टेंसी से हटाने की मांग हो रही थी. मगर ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर धोनी ने जता दिया कि वही टीम इंडिया के बॉस बने रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट दूसरे टेस्ट में मिली जीत के साथ कैप्टन एमएस धोनी इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल कैप्टन बन गए. यह धौनी की कैप्टेंसी में टीम इंडिया की रिकॉर्ड 22वीं जीत है.

गांगुली को पीछे छोड़ा

उन्होंने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ा जिनकी कैप्टेंसी में इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले और 21 में जीत हासिल की. धोनी की कैप्टेंसी में इंडिया ने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 22 में जीत,12 में हार मिली, जबकि बाकी 11 मैच ड्रॉ रहे. धौनी और गांगुली के बाद मुहम्मद अजहरुद्दीन इंडिया के तीसरे सबसे सक्सेसफुल कैप्टन हैं. उनके बाद सुनील गावस्कर और मंसूर अली खां पटौदी का नाम आता है.

धोनी ने कंगारुओं को हर बार दी पटखनी

इस जीत के साथ धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट होम ग्राउंड पर कैप्टेंसी का रिकॉर्ड 100 परसेंट रखा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट इंडिया में 6 टेस्ट मैचों में कैप्टेंसी की और इन सभी में टीम जीत हासिल करने में सफल रही. 2008 में जब कुम्बले कैप्टन थे उस सीरीज में भी धोनी ने 2 मैचों में कैप्टेंसी की थी जिसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी. उसके बाद से ही धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं.

धोनी पहुंचे टॉप पर

कैप्टन                  मैच      जीते         हारे         ड्रॉ

एमएस धोनी            45       22          12         11

सौरव गांगुली           49       21           13         15

मुहम्मद अजहरुद्दीन   47       14           14         19

सुनील गावस्कर        47       09           08         30

मंसूर अली खां पटौदी  40       09           19         12

Cricket News inextlive from Cricket News Desk