धोनी ने खेला 500वां इंटरनेशनल मैच

कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला भले ही मेजबान टीम के नाम रहा। मगर इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। धोनी 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, धोनी से ज्यादा सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने ही इंटरनेशनल मैचों खेले हैं। सचिन के नाम जहां 664 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है वहीं टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैच खेले।

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच,जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

2004 में शुरु किया था सफर

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने साल 2004 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर शुरु किया था। तब भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी और माही को पहले ही वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी जिस वक्त पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे तब विराट कोहली बच्चे ही थे। उस वक्त विराट की उम्र 16 साल थी और वह स्कूल क्रिकेट खेला करते थे। खैर अब समय बदल चुका है टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान आज खुद विराट की कप्तानी में खेल रहा।

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच,जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

16 हजार से ज्यादा बनाए रन

भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी की भूमिका हमेशा एक फिनिशर की रही। यही वजह है कि इतने मैच खेलने के बावजूद उनके नाम ज्यादा रन नहीं दर्ज हैं। 500 इंटरनेशनल मैचों में धोनी ने 45.11 की औसत से 16,330 रन बनाए हैं। जिसमें कुल 16 शतक शामिल हैं। अलग-अलग रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में 9967 रन, टेस्ट में 4876 और टी-20 में माही ने 1487 रन बनाए।

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच,जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

20 हजार से ज्यादा गेंद खेलीं

एमएस धोनी को डेब्यू किए 14 साल हो गए। इस दौरान उन्होंने कुल 20,693 गेंदें खेली हैं। इस दौरान माही ने सबसे ज्यादा गेंद वनडे में खेलीं। एकदिवसीय मैचों में धोनी ने 11,274 गेंदों का सामना किया है वहीं टेस्ट में 8249 जबकि टी-20 में सिर्फ 1170 गेंदें खेलीं।

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच,जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप

एक दशक से लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाए। साल 2007 में हुआ पहला टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने धोनी की कप्तानी में ही जीता था। इसके बाद 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में माही मैजिक ने टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाया।

धोनी ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल मैच,जब पहला मैच खेला तब कोहली मात्र 16 साल के थे

आ गईं धोनी के 37वें बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरें, क्या आपने देखी

खास बनने के बाद भी धोनी में जिंदा है आम इंसान, सबूत हैं ये 10 तस्वीरें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk